HTML tutorial

शंकराचार्य श्री स्वामी स्वरूपा नंद सरस्वती जी से बाबर के बंशज ने राम मंदिर बनाने के लिए सोने की ईंट देने का बचन दिया

Pahado Ki Goonj

शंकराचार्य श्री स्वामी स्वरूपा नंद सरस्वती जी से बाबर के बंशज ने राम मंदिर बनाने के लिए सोने की ईंट देने का बचन दिया

बाबर के वंशज याकूब हबीबुददी  तुस्सी ने गोटे गावँ परम हंसी जाकर  कह कि टाइटल सूट में यदि जमीन बाबर की निकली तो हम राम लाला मंदिर को बनाने का समर्थन देने को तैयार हैं।जब राम मंदिर निर्माण सुरु होगा तो उसमें अपनी तरफ से सोने की ईंट भी देंगें हैदराबाद से जबलपुर होते हुए गोटे गावँ परमहंसी गंगा आश्रम पहुंचे याकूब हबीबुददी  तुस्सी ने  व उनके साथ कुछ शान्तो ने मणि दीप आश्रम में आदि शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी से एक घंटा मुलाकात कर दोनों बीच अयोध्या जमीन मसले पर विस्तार से बातचीत हुई ।

उन्होंने कहा कि परस्पर जो दावे होरहे हैं अब उन्हें समाप्त होजना चाहिये स्वामी जी को तुस्सी काफी समय से मिलने के लिए चाह रहे थे और इस अबसर पर ही यह सौभाग्य प्राप्त हो सका कि हमारी आज मुलाकात हुई।हमने प्रेसिडेन्ट ऑफ इंडिया को भी हमने पत्र दिया है साधुसन्तो  में संत महा सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्र पाणी को भी दिया है हम चाहते हैं कि इस देश मे मंदिर मस्जिद को लेकर झगड़ा समाप्त हो।

Next Post

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  पवेलियन ग्राउण्ड देहरादून में तीरंदाजी की राज्य स्तरीय चैंपियनशिप का शुभारंभ किया9

देहरादून:मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  पवेलियन ग्राउण्ड देहरादून में तीरंदाजी की राज्य स्तरीय चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। यह प्रतियोगिता उत्तराखण्ड में पहली बार आयोजित की जा रही है। इस दो दिवसीय  प्रतियोगिता में राज्य के सभी जनपदों के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना […]

You May Like