देहरादून। शत्रुघ्न सिंह मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की टीम में शामिल हो गये हैं। उन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्य सलाहकार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शत्रुघ्न सिंह को 1 साल के लिए मुख्य सलाहकार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके आदेश अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जारी कर दिए हैं। शत्रुघ्न सिंह साल 2015 में उत्तराखंड के मुख्य सचिव की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
दिलचस्प बात ये है कि मंगलवार को ही शत्रुघ्न सिंह ने सूचना आयुक्त पद से इस्तीफा दिया था। कार्यकाल के पांच साल पूरे होने में करीब छह महीने शेष रहते हुए उन्होंने पद छोड़ दिया था। बता दें कि दो दिन पहले ही सूचना आयुक्त शत्रुघ्न सिंह ने बीजापुर गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मुलाकात की थी। तभी से चर्चाओं का बाजार गर्म था।
One thought on “शत्रुघन सिंह बने सीएम तीरथ के मुख्य सलाहकार”
Comments are closed.
स्थिति सामान्य होने पर शुरू की जा सकती है चारधाम यात्राःसतपाल
Wed May 19 , 2021
Heartly congratulations to respected Shri Shathughan Singh and your prestigious family members for the Chief Advisor to Respected Shri Tirarth Singh Rawat CM Uttarakhand Government just like betterment tool of public dedication, my best regards to to all,