देहरादून:उत्तराखंड आम आदमी की पीड़ा मे समलित होते हुए शान्ति प्रसाद भट्ट का कहना है कि यह कैसा विकास राज्य वाशियों का सरकार कर रही है ! हमारी तो समज सॆ परे है ! राज्य मे हर आदमी परेशान है ! हर जगह विरोध के स्वर ! फ़िर भी यही राश्ट्रीय दल क्यु फल फुल रहे है ! और विरोध करने वाले चुनाव के समय कहाँ गायब हो जाते है ! इन्हे हराने मे क्यों जोर नहीँ लगाते ! खेर विषय है सरकार नगर निगम का विस्तार कर रही है ! नगरपालिका को नगर निगम बना रही है ! वह भी जल्द सॆ जल्द ऐसा क्यु समझ सॆ परे है ! सरकार कह रही है हमें सुविधा देनी है ! और जनता कह रही है हमें सुविधा नहीँ जो वादे आपने चुनाव मे किये थे उन्हे पुरा करे सरकार ! इस पर सरकार बिल्कुल चुप है ! हालत राज्य के 17 वर्षों में इतने खराब है की उन्हे बताना ज़रूरी हो गया है ! यदि हम कहे की राज्य बनने के समय सॆ अभी तक नगर निगम मे कोई कर्मचारी नया भर्ती नहीँ हुवा तो यह सच है ! मगर 45 पार्षद सॆ झट 60 पार्षद सरकार ने कर दिये ! और अब फ़िर 60 सॆ 100 पार्षद करने जा रही है सरकार ! यानि फ़िर विस्तार ! सुविधा जीरो ! यानि जमीनो पर नज़र ! सरकार यह तब कर रही है ! जब अभी तक सरकारौ ने निगमों का अपना एक्ट तक नहीँ बनाया है ! फ़िर बिना एक्ट के निगमों का यह विस्तार क्यों ! पहले कानून तो बनाओ निगमों का विस्तार कर लेती सरकार ! सरकार को वो नहीँ करना ! सरकार केवल यह इसालिये कर रही है ! ताकि ज़मीन को खुर्द बुउर्दु किया जा सके ! जबकि शहरों में रोज़ जाम ! मलिन बस्तियों का बुरा हाल सरकार अपनी जमीनो को तो बिल्डरों को कौड़ियों के भाव देकर बड़ी बड़ी बिल्डिंग बनवा कर बेच रही है ! दूसरी तरफ़ गंदगी के लिये कोई समाधान नहीँ ! हमें तो लगता है की सरकारें किसी भी हो सभी पूंजीपतियौ को पोषित करने के लिये काम कर रही है ! निगम विस्तार सॆ बची ज़मीन भी आम आदमी के हाथ सॆ निकल जायेगी ! टेक्स की मार अलग सॆ पड़ेगी ! बहुत मुसीबत आने वाली है गरीब के लिये !
शराब पीकर आने पर टोका तो भांजे ने छूरी घोंपकर ली मामा की जान
Thu Jan 18 , 2018
हल्द्वानी : दारू पीकर घर आने पर भांजे को डांटना वृद्ध मामा को भारी पड़ गया। भांजे ने छुरी घोंप कर उनकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी। हत्या के पीछे रुपयों का लेन-देन भी कारण रहा। हत्या को अंजाम देने के बाद फरार भांजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर […]
