देहरादून:उत्तराखंड आम आदमी की पीड़ा मे समलित होते हुए शान्ति प्रसाद भट्ट का कहना है कि यह कैसा विकास राज्य वाशियों का सरकार कर रही है ! हमारी तो समज सॆ परे है ! राज्य मे हर आदमी परेशान है ! हर जगह विरोध के स्वर ! फ़िर भी यही राश्ट्रीय दल क्यु फल फुल रहे है ! और विरोध करने वाले चुनाव के समय कहाँ गायब हो जाते है ! इन्हे हराने मे क्यों जोर नहीँ लगाते ! खेर विषय है सरकार नगर निगम का विस्तार कर रही है ! नगरपालिका को नगर निगम बना रही है ! वह भी जल्द सॆ जल्द ऐसा क्यु समझ सॆ परे है ! सरकार कह रही है हमें सुविधा देनी है ! और जनता कह रही है हमें सुविधा नहीँ जो वादे आपने चुनाव मे किये थे उन्हे पुरा करे सरकार ! इस पर सरकार बिल्कुल चुप है ! हालत राज्य के 17 वर्षों में इतने खराब है की उन्हे बताना ज़रूरी हो गया है ! यदि हम कहे की राज्य बनने के समय सॆ अभी तक नगर निगम मे कोई कर्मचारी नया भर्ती नहीँ हुवा तो यह सच है ! मगर 45 पार्षद सॆ झट 60 पार्षद सरकार ने कर दिये ! और अब फ़िर 60 सॆ 100 पार्षद करने जा रही है सरकार ! यानि फ़िर विस्तार ! सुविधा जीरो ! यानि जमीनो पर नज़र ! सरकार यह तब कर रही है ! जब अभी तक सरकारौ ने निगमों का अपना एक्ट तक नहीँ बनाया है ! फ़िर बिना एक्ट के निगमों का यह विस्तार क्यों ! पहले कानून तो बनाओ निगमों का विस्तार कर लेती सरकार ! सरकार को वो नहीँ करना ! सरकार केवल यह इसालिये कर रही है ! ताकि ज़मीन को खुर्द बुउर्दु किया जा सके ! जबकि शहरों में रोज़ जाम ! मलिन बस्तियों का बुरा हाल सरकार अपनी जमीनो को तो बिल्डरों को कौड़ियों के भाव देकर बड़ी बड़ी बिल्डिंग बनवा कर बेच रही है ! दूसरी तरफ़ गंदगी के लिये कोई समाधान नहीँ ! हमें तो लगता है की सरकारें किसी भी हो सभी पूंजीपतियौ को पोषित करने के लिये काम कर रही है ! निगम विस्तार सॆ बची ज़मीन भी आम आदमी के हाथ सॆ निकल जायेगी ! टेक्स की मार अलग सॆ पड़ेगी ! बहुत मुसीबत आने वाली है गरीब के लिये !