HTML tutorial

पढ़ते रहियेगा पहाडोंकीगूँज राष्ट्रीय जारी,स्कूलों की बदहाल तस्वीरों की 13 जिलों में लगेगी प्रदर्शनी – संजय भट्ट

Pahado Ki Goonj

 

selfiwithschool अभियान अगले दो दिन रहेगा जारी,स्कूलों की बदहाल तस्वीरों की 13 जिलों में लगेगी प्रदर्शनी – संजय भट्ट

दो दिन और चलेगा #selfiwithschool अभियान,जनता दिखा रही सरकार को आईना :उमा सिसोदिया।

https://youtu.be/Z3WaMwRBjKk

 

पढ़ते रहियेगा पहाडोंकीगूँज राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र

,देहरादून ।selfiwithschool अभियान की सफलता और जनता का इस अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के चलते आप ने अपने इस अभियान को अगले दो दिनों के लिए और बढ़ा दिया है जिसकी जानकारी आज, आप की प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया और संजय भट्ट ने, आप के प्रदेश कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी दी। उमा सिसोदिया ने #selfiwithschool अभियान को जनता द्वारा सफल बनाने पर जनता का आभार जताया । प्रदेश कार्यालय में हुई प्रेसवार्ता में उमा सिसोदिया ने कहा कि, इस अभियान को जनता का भारी समर्थन मिल रहा है । इसलिए पार्टी ने इस अभियान को पूरे प्रदेश में 2 दिन और चलाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि 3 दिन तक चलाए गए #selfiwithschool अभियान को लोगों का अपार समर्थन मिला और जनता की मांग पर ही इस अभियान को अगले दो दिन और जारी रखने का फैसला लिया गया है । अब ये अभियान 11,12 जनवरी को भी जारी रहेगा । इस अभियान में प्रदेश के सैकड़ों लोगों ने इससे जुड़ते हुए, उत्तराखंड के बदहाल स्कूलों की तस्वीरें साझा की। लोगों ने जर्जर हो चुके स्कूलों की सैल्फी लेकर इन स्कूलों की सच्चाई समेत सरकार के दावों की पोल भी खोली ।

पहाड और मैदानी क्षेत्रों से सैकड़ों लोगों ने आप पार्टी द्वारा दिए व्हाट्सएप नम्बर पर वीडियो और फोटो डाले। आप पार्टी ने उत्तराखंड में स्कूलों की बदहाली पर जब फैसला जनता के पाले में डाला, तो जनता भी जागरूक होकर अपने आस पास के स्कूलों की हालत और बदहाली पर खुल कर सामने आई और उन्होंने, जर्जर हो चुके स्कूल भवनों की तस्वीरें ले कर व्हाट्सएप के जरिए आप पार्टी द्वारा दिए गए व्ट्सअप नंबर पर भेजी । यही वजह है कि इस अभियान को अगले दो दिन और जारी रखने का फैसला लिया गया है ,जिससे ज्यादा से ज्यादा जर्जर,बदहाल स्कूलों की तस्वीरें जनता द्वारा जनता के बीच आ सके । इसके बाद 15 जनवरी को आम आदमी पार्टी प्रदेश के 13 जिलों में इन बदहाल और जर्जर हो चुके स्कूलों के जनता द्वारा भेजी तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाएगी ,जिसमें इन तस्वीरों को पूरी जानकारी के साथ लगाया जाएगा ,ताकि प्रदेश की जनता भी जान सके,कि आखिर शिक्षा को लेकर दोनों बीजेपी और कांग्रेस की सरकारें कितनी गंभीर थी। इनके जुमलों और जमीनी हकीकत भी इस प्रदर्शनी के जरिए जनता खुद जान जाएगी।

इस दौरान आप प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट ने कहा, ,इन तस्वीरों को देख कर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि, कैसे सरकारें शिक्षा व्यवस्था पर बात तो करती हैं, लेकिन जमीनी हकीकत से ये स्कूल कोसों दूर हैं । अगर ऐसे हालात उत्तराखंड के स्कूलों के हैं, तो कैसे कोई माता पिता अपने बच्चों को ऐसे स्कूलों में पढ़ने भेजेेंगे जहां कभी भी कोई हादसा घटित हो सकता है । पढ़ाई तो दूर की बात यहां हादसों को न्योता देते कई स्कूल सरकार के दावों की पोल खोल रहे हैं । प्रदेश में आज कई ऐसे स्कूल के भवन हैं जो बुरी तरह जर्जर हो चुके हैं,कई ऐसे हैं जहां हालात बेहद खराब हैं आज भी इन स्कूलों में बच्चे और शिक्षक अपनी जान जोखिम में डाल कर पढ़ने और पढ़ाने को मजबूर है । संजय भट्ट ने कहा कि इन तस्वीरों ने बीजेपी सरकार की पोल खोल कर रख दी है। प्रदेश के शिक्षा मंत्री यह कहते नहीं थकते कि उनकी सरकार ने सरकारी स्कूलों की कायाकल्प कर दी है। लेकिन मंत्रीजी को यह बात समझ लेनी चाहिए कि तस्वीरें कभी झूठ नहीं बोलती हैं। जो तस्वीर आजतक सरकार जनता को दिखा रही थी वो तस्वीरें अब खुद जनता नकार चुकी है। अब जनता ने आप पार्टी के अभियान से जुड कर ये साबित कर दिया है कि प्रदेश की जनता को मूर्ख नहीं बनाया जा सकता है।

इस अभियान से जुडते हुए लोगों ने,पौड़ी,श्रीनगर,रामनगर,चमोली, विकासनगर,देहरादून,देवप्रयाग,रुद्रपुर,काशीपुर,बाजपुर,चकराता के अलग अलग स्कूलों की वीडियो और तस्वीरें साझा की हैं जो उत्तराखंड सरकार के शिक्षा के प्रति संवेदनहीन होने की कहानी बयां कर रही है। दो दिन और चलने वाले इस अभियान से अभी और भी कई स्कूलों की हकीकत जनता खुद ही सामने लाएगी। जिसके बाद इन सभी तस्वीरों और वीडियों को 15 जनवरी 2021 को प्रदेश के सभी 13 जिलों में प्रदर्शनी के माध्यम से आम जनता के लिए प्रदर्शित किया जाएगा ताकि सरकार का झूठ सबके सामने आ सके।

Next Post

आज पितृ अमावस्या के साथ साथ युवा दिवस है जानिए

जय बदरीविशाल आज मंगलवार 1230 के बाद अंग्रेजी साल 2021की पहली अमावस्या है पितरों के नाम से दान जप करने का फल मिलता है।ॐ पितृभ्यः नमः स्नान ध्यान करने से दान ,जप करने से पित्र प्रसन्न होते हैं और जीवन में सफलता प्राप्त प्राप्त करने के रास्ते खुलते हैं ।यह […]

You May Like