उत्तराखंड पुलिस की भूमिका को देखते हुए पत्रकार शिव प्रसाद सेमवाल के समर्थन में प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने सरकार को लिखा पत्र

Pahado Ki Goonj

नई दिल्ली। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने पत्र जारी कर पर्वतजन के सम्पादक व उत्तराखण्ड वेब मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल की गलत तरीके से की गई गिरफ्तारी पर नाराजगी व्यक्त की है।

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अनंत बगैतकर व महासचिव सी के नायडू द्वारा एक प्रेस स्टेटमेन्ट जारी करके उत्तराखण्ड सरकार के पुलिस महकमे द्वारा शिव प्रसाद सेमवाल की गिरफ्तारी पर प्रश्नचिह्न लगाते हुए गिरफ्तारी के तरीके को गलत माना है। उन्होंने उत्तराखण्ड सरकार से सेमवाल की गिरफ्तारी पर निष्पक्ष जांच कर सम्बंधित पुलिस अधिकारी पर कार्यवाही की मांग की है।

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के इस पत्र ने अब उत्तराखण्ड सरकार के पुलिस महकमे पर जिस तरह से सवालिए निशान लगाए हैं। उससे इस बात का बल मिलता है कि हो न हो सेमवाल की गिरफ्तारी किसी की व्यक्तिगत रंजिश का नतीजा रही हो क्योंकि उन्हें जिस तरह गिरफ्तार किया गया वह तरीका आज से पूर्व किसी पत्रकार की गिरफ्तारी पर इस्तेमाल  नहीं किया गया है।

प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया का पत्र पूरे देश में पहुंचने से उत्तराखंड सरकार के लिए  सवाल खड़े कर दिक्कत खड़ी कर सकता है।

 

Next Post

रेप-मर्डर केस में 12 साल बाद कब्र से निकाली जाएगी बॉडी, फिर होगा पोस्टमॉर्टम

हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में महिला वेटनरी डॉक्टर से गैंगरेप के बाद हत्या और फिर लाश को जला देने की घटना से देश भर में खलबली मच गई। अब इस घटना के बाद आंध्र प्रदेश में एक और रेप-मर्डर केस की फाइल 12 साल बाद खुलने वाली है। सीबीआई […]

You May Like