HTML tutorial

अवैध खनन तस्करी में लिप्त 4 डम्पर सीज 

Pahado Ki Goonj

अवैध खनन तस्करी में लिप्त 4 डम्पर सीज 

चमोली। अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने चार डम्परों को सीज कर दिया है। जिनके खिलाफ अग्रिम कार्यवाही जारी है।
पुलिस अधीक्षक चमोली, सर्वेश पंवार द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र में अवैध खनन तस्करी की रोकथाम तथा खनन माफियाओं पर सतर्क दृष्टि रखते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इस क्रम में थाना थराली पुलिस द्वारा चैकी नारायणबगड़ क्षेत्र में आरबीएम परिवहन कर रहें 4 डम्परों की चैकिंग की गयी तो वाहन चालकों द्वारा अवैध आरबीएम परिवहन करने एवं वाहन सम्बन्धी कोई वैध कागजात न दिखाने दिखाने पर उक्त चारों वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए सीज किया गया। जिसकी अवैध खनन से सम्बन्धित रिपोर्ट उपजिलाधिकारी को प्रेषित की जा रही है। जिन डम्परों को सीज किया गया है उनके चालकों के नाम कुंदन सिंह बिष्ट पुत्र नंदन सिंह बिस्ट निवासी ग्राम भ्याडी थाना थराली जिला चमोली, अजय सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी ग्राम कुलसारी थाना थराली जिला चमोली, प्रकाश चंद पुत्र गोपीराम निवासी ग्राम जवारकोट थाना थराली जिला चमोली व दिगंबर प्रसाद पुत्र भीमराम जोशी निवासी ग्राम छैकुडा पोस्ट नारायण बगड़ थाना थराली जिला चमोली बताये जा रहे है।

Next Post

25 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहेब के कपाट, श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना जानिए पूर्ण समचार

The doors of Hemkund Sahib will open on 25 May, the first batch of devotees left, know the full news  25 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहेब के कपाट, श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना ऋषिकेश। गुरुद्वारा ऋषिकेश से पंज प्यारों की अगवाई में हेमकुंड के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना […]

You May Like