अवैध स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार ।
उत्तरकाशी ।
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन- 2025 एवं आगामी लोकसभा चुनाव के मध्यनजर अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* द्वारा अवैध नशा तस्करों एवं संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी करते हुये उन पर कठोर कानूनी कार्रवाई करने हेतु जनपद के पुलिस उपाधीक्षक, कोतवाली/थाना प्रभारी, एसओजी एवं एएनटीएफ की टीम को निर्देश दिये गये है, इसी क्रम में कल 21.02.2024 की सायं को *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री प्रशान्त कुमार* के निकट पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री अमरजीत सिंह व प्रभारी एसओजी श्री प्रकाश राणा* नेतृत्व मे *एसओजी व कोतवाली उत्तरकाशी की संयुक्त पुलिस टीम* द्वारा सुरागरसी पतारसी कर जाल बुनते हुये *चुंगी बडेथी के पास से अमित रावत पुत्र रणवीर सिंह रावत निवासी वार्ड नं0 3 ज्ञानसू उत्तरकाशी उम्र- 37 वर्ष को 5.77 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर *उक्त युवक के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर NDPS Act की धारा 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।* अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है, आज अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
बरामद माल-* 5.77 ग्राम स्मैक की( कीमत करीब 60,000 रु0) बतायी जा रही हैं ।
पुलिस टीम*
1- उ0नि0 जगत सिंह
2- हे0कानि0 गोविन्द गुंसाई
3- कानि0 दीपक चौहान
4- एसओजी टीम