देहरादून :भारत मे प्रत्येक पार्टी चुनाव गरीबों की खुशहाली लाने के नाम पर अच्छे कार्यों को करने के लिये वोट मांगने गली गली घूम कर वोटर से सता पाने की अपील कर वोट पाती है ।भारत से सुल्ताना डाकूओं की फ़ौज तो मर गई ।उनके बदले लोकतंत्र के नाम दिन दहाड़े नेत्ता वोट की लूट कर एसो आराम कर ने में लगे हैं डाकूओं ने तो बड़े बड़े को लूटकर गरीबों को सुभिधा, मददगार के रूप में खड़े हुए ।हमारे नेता गरीबों की वोट लूट कर अमीरों की मददत करने के लिये देश को कर्ज दार बना रहे ।संसद में बैठे नेताओं में मंदिर मस्जिद लड़रहे देश के बच्चे भूखे नागे सो रहे।मोदी जी बड़े उद्योगपति का 110हजार करोड़ कर्जा माफ किया 880000 प्रत्येक नागरिक को हिस्से से गंवा दिया।जनता से 15लाख रूपये खाते में जीतने के नाम पर देश की जनता को दिनदहाड़े लूट कर वोट लिये। किसानों की फसल का रूपये न मिलने से आत्महत्या होरही,उनकी लड़कियों की शादी, बच्चों की पढ़ाई रूक गई।इसकी चिंता बीजेपी सरकार को नहीं लग रही है। यह तस्बीह देश के नेतृत्व की मानसिकता बनयान कर रही है।
आज शुक्रवार 28 ता0का पंचाग
Fri Dec 29 , 2017
: : . _*?ll श्री गणेशाय नम: ll ?*_ _*?आज का पंचाग __. २८ दिसम्बर २०१७*_ _*”ॐ नमो भगवते वासुदेवाय ॥”*_ _*।। आज का दिन मंगलमय हो ।।*_ _*?दिन (वार) – गुरुवार के दिन तेल का मर्दन करने से धनहानि होती है । (मुहूर्तगणपति)*_ _*गुरुवार के दिन धोबी को वस्त्र […]

You May Like
-
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य असम राज्य के प्रभारी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का प्रभारी बनने के बाद उत्तराखंड आगमन पर जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर सभी कांग्रेस के पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी,विधायक राज्य मंत्री गोपाल सिंह रावत मानोज रावत सहित सभी कांग्रेस जन ने स्वागत किया
Pahado Ki Goonj July 23, 2018
-
इलाहाबाद हाईकोर्ट मुकदमे में पेशी के दौरान इंदिरा के सम्मान में कोई भी अपनी जगह से खड़ा नहीं हुआ था, उसी का फैसला आने के बाद मुश्किलों में घिरने की वजह से इंदिरा गांधी ने 25 जून 1975 की रात से देश में इमरजेंसी लगाए जाने की सिफारिश कर दी ,इस सिफारिश को तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने मंजूरी देते हुए देश में इमरजेंसी का एलान कर दिया
Pahado Ki Goonj June 25, 2018