HTML tutorial

सरनौल में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ ।

Pahado Ki Goonj

सरनौल में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ
– कथा के पहले दिन भागवत कथा के महात्म्य का विस्तार से प्रसंग सुनाया

बड़कोट।

मां रेणुका देवी की डोली के सानिध्य में रविवार को सरनौल गांव के रेणुका मंदिर प्रांगण में भव्य कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हो गया है। श्रीमद्भागवत कथा के पहले दिन कथा व्यास संत श्री शिव प्रसाद नौटियाल ने भागवत कथा के महात्म्य का विस्तार से प्रसंग सुनाया तथा रेणुका थान सरनौल में मां रेणुका की कथा को सुनाते हुए मानव जीवन मे उनके महत्व के बारे में बताया।
नौगांव ब्लॉक के दूरस्थ सरनौल गांव में स्व श्री हरिकृष्ण सेमवाल के पवन पुण्य स्मृति में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के प्रथम दिवस कथा आयोजकों एवं ग्रामीणों ने माता रेणुका डोली की अगवाई में गांव के प्रमुख मार्गों में भव्य कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा कथा स्थल माता रेणुका मंदिर प्रांगण पहुंची। जहां विधिवत पूजा अर्चना के साथ कलश स्थापना की गई। कलश स्थापना के बाद कथा वक्ता संत श्री शिव प्रसाद नौटियाल द्वारा श्रीमद् भागवत कथा शुरू की।
कथा आयोजक श्रीमती भरोसी पत्नी स्व हरिकृष्ण सेमवाल, राजेन्द्र सेमवाल, द्वारिका सेमवाल, अनिल सेमवाल, सुशील सेमवाल, मरकंडी सेमवाल, मनोज सेमवाल, ममलेश सेमवाल द्वारा कथा श्रवण करने पहुंचे श्रद्धालुओं का स्वागत किया। इस मौके पर रामकृष्ण सेमवाल, केशवानंद, नीलाम्बर सेमवाल, कमलेश्वर सेमवाल, राजेन्द्र सेमवाल, चिरंजीव सेमवाल, बृजमोहन सेमवाल आदि सेमवाल बंधु एवं आचार्य भाष्कर गैरोला, आचार्य जयराम मिश्रा, प्रेम नौटियाल, नरेश डिमरी,अनिल खंडूड़ी, हरीश डिमरी, संगीतज्ञ रामस्वरूप थापलियाल, सुशील उनियाल व ग्रामवासी सरनौल सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र वासी उपस्थित रहे।

Next Post

राष्ट्रव्यापी महा जनसम्पर्क अभियान के तहत ब्रह्मखाल में आयोजित किया गया लाभार्थी सम्मेलन ।

ब्रह्मखाल में राष्ट्रव्यापी महा जनसम्पर्क अभियान के तहत लाभार्थी सम्मेलन आयोजित । उत्तरकाशी /ब्रह्मखाल । भाजपा ने राष्ट्रव्यापी महा जनसम्पर्क अभियान के तहत शनिवार को यमुनोत्री विधानसभा के ब्रह्मखाल में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन कर केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि के चेक , […]

You May Like