HTML tutorial

सरकारी विभागों व सगठनों को जेम पोर्टल माध्यम से सामग्री खरीदने के दिये गये निर्देश ।

Pahado Ki Goonj

सरकारी विभागों व सगठनों को जेम पोर्टल माध्यम से सामग्री खरीदने के दिये गये निर्देश ।

उत्तरकाशी । (रिपोर्ट मदन पैन्यूली)

जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने सार्वजनिक खरीद में दक्षता, पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए सरकारी विभागों एवं संगठनों को जेम पोर्टल के माध्यम से सामग्री और सेवाओं की अधिप्राप्ति करने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (जेम) पोर्टल के माध्यम से सामग्री और सेवाओं की अधिप्राप्ति के संबंध में अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के लिए जिला मुख्यालय स्थित प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यशाला में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि विभागों को सरकारी खरीद के लिए अधिप्राप्ति के तय नियमों का पालन करते हुए मितव्ययता एवं सार्वजनिक धन के जनहित में अधिकतम बेहतर उपयोग सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। केन्द्र सरकार द्वारा शुरू किए गए जेम पोर्टल के जरिए सरकारी खरीद गुणवत्तायुक्त एवं अधिक प्रतिस्पर्द्धी बनाने में काफी सुगमता हुई है जिसका विभागों को पूरा लाभ उठाना चाहिए। इससे विभागों का समय और संसाधनों की भी बचत होगी। जिलाधिकारी ने कार्मिकों सेे जेम पोर्टल पर अधिप्राप्ति से संबंधित क्रियाविधि का गहनता से प्रशिक्षण लेने की अपील करने के साथ ही गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस के अधिकारियोें को भी कार्मिकों को समय-समय पर अपडेट करते रहने तथा पोर्टल से संबंधित शंकाओं और समस्याओें का त्वरित समाधान करने हेतु समयोग करने की अपेक्षा की।

कार्यशाला में गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (जेम) के राज्य समन्वयक जे.राजा ने जेम पोर्टल से अधिप्राप्ति से संबंधित नियमों, पोर्टल पर पंजीकरण एवं खरीद के संबंध में जानकारी दी। कार्यशाला का संचालन वरिष्ठ कोषाधिकारी हरीश चन्द्र आर्य और सहायक कोषाधिकारी बी.पी. जगूड़ी ने किया। कार्यशाला में जिला मुख्यालय स्थिति सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।

Next Post

श्री बदरीनाथ धाम तथा केदारनाथ धाम में धूमधाम से मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

  देहरादून,  रूद्रप्रयाग,चमोली। श्री बदरीनाथ धाम तथा केदारनाथ धाम में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आज बुधवार को मनायी जा रही है,आज जन्माष्टमी व्रत के पश्चात मध्य रात्रि को भगवान कृष्ण का जन्म होगा।कुछ देर जन्मोत्सव की तैयारियों के बाद श्री बदरीनाथ मंदिर रात्रि दो बजे बंद होगा।जिस कारण प्रात:काल को मंदिर साढे़ चार […]

You May Like