HTML tutorial

सरिता डोभाल होगी उतरकाशी की नई पुलिस अधीक्षक ।

Pahado Ki Goonj

सरिता डोभाल होगी उतरकाशी की नई पुलिस अधीक्षक ।

उतरकाशीReport  MadanPainuly

शासन ने भारतीय पुलिस सेवा के पांच अधिकारियों के समेत 19 अधिकारियों के पदभार में बदलाव किया है। इनमें प्रांतीय पुलिस सेवा के 14 अधिकारी भी शामिल हैं। सरिता डोभाल को पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी का जिम्मा सौंपा गया है। यह पदभार देख रहे अमित श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना के पद पर भेजा गया है।सरिता डोभाल प्रांतीय पुलिस सेवा के 2005 के बैच की अधिकारी हैं। आपको बता दें कि सरिता डोभाल देहरादून, हरिद्वार समेत कई जिलों में महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दे चुकी हैं

Next Post

चार लाख की चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार*।

चार लाख की चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार*। उत्तरकाशी । पुरोला । report Madan painuly उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत *पुलिस उपाधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भण्डारी* के निकट पर्यवेक्षण तथा *थानाध्यक्ष पुरोला मोहन कठैत* के नेतृत्व में *पुरोला पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम* द्वारा सटीक […]

You May Like