HTML tutorial

सनातन धर्म सम्राट ज्योतिष्पीठाधीश्वर ऒर द्वारिकापीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज ब्रह्मलीन

Pahado Ki Goonj

*सनातन धर्म का सूर्य अस्त*

*पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं द्वारका शारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज ब्रह्मलीन*

*99 वर्ष की आयु में हुए ब्रह्मलीन*

*सनातन धर्म, देश और समाज के लिए किया अतुल्य योगदान*

*हृदयगति के रुक जाने से अपराह्न 3.21 पर हुए ब्रह्मलीन*

*करोडों भक्तों की जुडी हुई है आस्था*

स्वतन्त्रता सेनानी, रामसेतु रक्षक, गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित करवाने वाले तथा रामजन्मभूमि के लिए लम्बा संघर्ष करने वाले, गौरक्षा आन्दोलन के प्रथम सत्याग्रही, रामराज्य परिषद् के प्रथम अध्यक्ष, पाखण्डवाद के प्रबल विरोधी रहे थे।

उक्त सूचना पूज्यपाद ब्रह्मीभूत शंकराचार्य जी के तीनों प्रमुख शिष्यों स्वामी सदानन्द सरस्वती, स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती एवं ब्रह्मचारी सुबुद्धानन्द जी द्वारा दी गयी है।

धर्मसम्राट पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं द्वारका शारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज के ब्रह्मलीन होने की सूचना मिलने पर मन दुःख से व्यथित हुआ।

उनकी वाणी में अमृत्व था उनके श्री मुख से कहे  शब्द सच होते थे।आज मन संकुचित जैसा रहा।कहीं जाने का मन नहीं किया। मन मे अंदेशा किसी अप्रिय घटना के होने का रहा ।वह जगत गुरु हमारे श्री गुरुभगवान के ब्रह्मलीन होंने  की सूचना मिलने पर पुुुष्ट हुई। जीतमणि पैन्यूली परिवार एंव पूर्व संरक्षक श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी संघ  की धर्म सम्राट महाराज श्री को हार्दिक श्रद्धांजलि।🙏🙏🌹🌹

दूसरी ओर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस पार्टी के बरिष्ट नेेेता कोषाध्यक्ष  आर्येन्द्र शर्मा,

धीरेंद्र प्रताप ने दुःख व्यक्त करते हुए उनके ब्रह्मलीन होने की अंतरराष्ट्रीय छति बताया है  उनको श्रद्धांजलि अर्पित की है🙏🙏🌹🌹

आगेपढें

सरकार काला धान, काला गेहूँ, काली हल्दी, काला अदरक, काला आलू को बीमारी ,बेरोजगारी दूर करने के लिए सरकारी जीन्स घोषित करें
हिमाचल के कर्मचारियों अधिकारियों ने 90 दिन में गन्ना मिल पौंटा सहाब में बना दी?जानिए

कृषि विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही के लिए प्रदेश के मा. कृषि मंत्री श्री गणेश जोशी के प.स.1544dt.18 जून2022 द्वारा भेजा गया है।

पहाडोंकीगूँज का मानना है कि आजकल पितृ पक्ष के 16 दिन हमारी स्मृति को बढ़ाने के लिए बनाया गया है।
आज फाष्ट फ़ूड , कु व्यसन के प्रयोग से शरीर में दुर्बलता बढ़ने से इच्छा शक्ति की कमी हो रही है। स्वस्थ,समृद्ध राष्ट्र की कल्पना के लिए समृद्ध अनाज का सेवन करना उचित होगा ” जैसा अन्न वैसा मन “। सरकार को चाहिए कि ज्यादा गुणकारी फसलों को बढ़ावा देने से किसान उनका उत्पाद कर राष्ट्र को तन,मन, धन से समृद्ध बनाएगा। कोरोना काल की महामारी जहां करोड़ों करोड़ रूपये की लागत के उद्योगो ने देश कोऋण लेने के बाद नुकसान पहुंचा दिया। वहीं किसानों की फसलों की पैदावार ने देश को समृद्ध बनाये रखने का काम किया।
उत्तराखंड का निर्माण ज्यादा विकास करने के लिए किया गया है
कृषि विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही के लिए मा. कृषि ,मंत्री के प.स.1544dt.18 जून2022 से भेजा है। परन्तु अभी तक मंत्री परिषद में नहीं आया है।

बताते चले,कि हिमाचल के किसानों को डोईवाला मिल से हुई परेशानी को देखते हुए,वहां के कर्मचारियों, अधिकारियों की विभागीय समन्वय की इच्छा शक्ति से1अगस्त1982 मिल लगाने निर्णय लिया। 9अगस्त 1982 को भूमि अधिग्रहण 19 नवंबर से गन्ना पिराई मा. मंत्री ठाकुर गुमान सिंह ने सुरु कराई,कृषि निदेशक स्वतंत्र आलोक इस बीच अमेरिका में रहे , इस प्रकार से  अपने जिला,प्रदेश देश को बढ़ाने के लिए कर्मचारी संघ सोच विकसित करें।

www ukpkg.com हिंदी www. pkgnews24.com अंग्रेजी
न्यूजपोर्टल वेब चैनल पर “देश के विकास पहाडों की गूँज राष्ट्रीय साप्ताहिक पत्र प्रयास रत ” पढियेगा,ज्याद से ज्यादा शेयर किजयेगा इस समस्या को हल कराने में  समर्थन सहयोग राशि के रूप में  दान 1 एक रूपया भेजना चाहें। googlealpay, patm 9456334283 सम्पादक जीतमणि पैन्यूली

 

Next Post

व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए मै प्रथम पंक्ति में खड़ा हूँ :- नबीन वर्मा ।

व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए मै प्रथम पंक्ति में खड़ा हूँ :- नबीन वर्मा । उत्तरकाशी / नौगांव । मदन पैन्यूली । प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल का प्रदेश नेतृत्व इन दिनों गढ़वाल भ्रमण में है जिसमें व्यापारियों के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा समेत प्रदेश के अन्य पदाधिकारी भी […]

You May Like