HTML tutorial

सामने आने लगे डेंगू और मलेरिया के मरीज ।

Pahado Ki Goonj

सामने आने लगे डेंगू और मलेरिया के मरीज ।

हल्द्वानी। हर साल मानसून में लोगों को डेंगू, मलेरिया सहित मक्खी-मच्छर जनित रोगों से जूझना पड़ता है, लेकिन इस साल भीषण गर्मी की वजह से शहर में मक्खी- मच्छर पनपने लगे हैं। ऐसे में नगर-निगम और स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। जिसके तहत राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट जारी किया है और तैयारियां शुरू कर दी हैं। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की टीम पिछले बार के आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए ज्यादा संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रख रही है और डेंगू समेत मलेरिया की स्क्रीनिंग सहित घरों का स्थलीय निरीक्षण कर रही है। वहीं, भीषण गर्मी का इंसानों के साथ-साथ बेजुबान जानवरों की सेहत पर भी असर पड़ रहा है। आलम ये है कि कुत्ते, बिल्लियां और अन्य छोटे जानवरों में उल्टी और दस्त की शिकायतों के मामले बढ़ गए हैं। जिससे पशु चिकित्सक ने लोगों से अपने पालतू जानवरों की सही से देखभाल करने की सलाह दी है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मनोज कांडपाल और अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नवीन चंद्र तिवारी ने बताया कि चिकनगुनिया, डेंगू और मलेरिया, टाइफाइड और डायरिया से पीड़ित मरीज सामने आने लगे हैं, जिसको देखते हुए स्वास्थ्य महानिदेशक के निर्देश पर टीमों का गठन कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा फॉगिंग और दवा का छिड़काव सहित सैंपल कलेक्शन करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके अलावा आशाओं को प्रशिक्षण दे दिया गया है, ताकि आशा कार्यकर्ता घर जाकर इस बीमारी को लेकर लोगों को जागरूक और डाटा कलेक्शन कर सकें।

Next Post

जलस्रोतों, धाराओं व नदियों के पुनर्जीवीकरण को एक सप्ताह की डेडलाइनः रतूडी ।

जलस्रोतों, धाराओं व नदियों के पुनर्जीवीकरण को एक सप्ताह की डेडलाइनः रतूडी । देहरादून। मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूडी ने उत्तराखण्ड के जलस्रोतों, धाराओं व नदियों के पुनर्जीवीकरण के लिए सभी जिलाधिकारियों को एक सप्ताह की डेडलाइन दी है। आज यहां उत्तराखण्ड में जलस्रोतों, धाराओं व नदियों के पुनर्जीवीकरण के […]

You May Like