HTML tutorial

लमगांव प्रताप नगर नगर पंचायत के नाम पर चल रही धांधली नौघर ,नौगराल को नगर पंचायत में शामिल नहीं किया जाए

Pahado Ki Goonj

नगर पंचायत बनाने का कड़ा विरोध

लमगांव प्रताप नगर नगर पंचायत के नाम पर चल रही धांधली ।

लोगों ने फर्जी वोटर आधार कार्ड बनाने का कार्यक्रम चल रहा है ना कि वहां के लोगों का कहना है की नगर पंचायत लमगांव होना चाहिए नाक की ग्राम सभा नौगर नौगराल को होना चाहिए इस मामले में कार्रवाई होना चाहिए ग्रामीणों का कहना है यदि नौगर नौगराल नगर पंचायत में शामिल नही होना चाहिए जाता तो ग्रामणी इस पर अपनी आवाज हाईकोर्ट के दरवाजे खटका ने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी यहां तक नैनीताल हाई कोर्ट में केस खारिज कर दिया गया है जो कि ग्राम प्रधान द्वारा नैनीताल हाई कोर्ट तक पहुंच गए लेकिन कुछ राजनीतिक दल इस तरह जनता को अपने और से लोगों के फर्जी आधार कार्ड बनवाकर वोट के लिए तैयार कर रही है यहां के लोगों का कहना है नगर पंचायत होने से यहां के गरीब जनता को नुकसान है नाकी किसी की जमीन में कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है और अगर कोई गरीब अपने रहने के लिए मकान बनाता है तो उसे पहले परमिशन नगर पालिका को सूचना देना होगा तब जाकर वहां अपना मकान बनाता है यहां के ग्रामीणों का कहना है ग्राम सभा नौघर  नौगराल को नगर पंचायत में शामिल नहीं किया जाए सुरेश सिंह रावत माय चन्द रावत रावतने कहा कि वह अपने जीवन में इसका विरोध किया करेगें।

Next Post

श्री राम मंदिर निर्माण में उत्तराखंड की राय के लिये स्वामी दर्शन भारती को बुलावा देकर सरहाना के कार्य कीसुन्दर पहल उलेमाओ की है

देव भूमि से सद्भावना का संदेश गंगायमुना राम गंगा विश्व के आस्था का केंद्र चार धाम से विश्व को  जाता है ।श्री राम मंदिर निर्माण में उत्तराखंड की राय के लिये स्वामी दर्शन भारती को बुलावा देकर सरहाना के कार्य कीसुन्दर पहल उलेमाओ की है।   Post Views: 1,065

You May Like