देहरादून ,मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुख्यमंत्री आवास पर वैष्णव संप्रदाय के संतों ने मुलाकात की। पद्म विभूषण जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य जी के नेतृत्व में आए संतो ने कुंभ के सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री जी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि बहुत ही कम समय में कुंभ मेले के आयोजन के लिए जो व्यवस्था की गई, वह सराहनीय है और प्रेरणादाई भी। साथ ही उन्होंने मेला क्षेत्र में वैष्णव संप्रदाय के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग भी मुख्यमंत्री के समक्ष उठाई।
इस मौके पर मुख्यमंत्री जी ने संतों का आशीर्वाद लिया और कुंभ मेले के सफल आयोजन में सहयोग के लिए सभी संतो का आभार जताया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कुंभ मेले में संतो ने जिस श्रद्धा, आस्था भाव और सहयोग का परिचय दिया है वह सराहनीय है। कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए संत समाज ने मेले संपन्न करवाने में अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने संतो को भरोसा दिया कि कहा कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा।
अगेपढें
https://youtu.be/VAKe4Pk-kgk
🙏24×7 देखें प्रतिष्ठित ए श्रेणी का www.ukpkg.comन्यूज पोर्टल वेव चैनल निशुल्क समाचार सबसे पहले आपतक पहुचाने के लिए अपने कर्तव्य का पालन करते रहे हैं।
समाचार आपके पास भेजा जारहा है ।देव भूमि से प्रेम करने के लिए आप अपने गुरुप मे सभी लोगों को शेयर किजयेगा। देव भूमि उत्तराखण्ड की बेरोजगारी दूर मेले और थोले के प्रचार प्रसार से पर्यटकों से होम स्टे का करोबार बढ़ेने से होगी।
पोर्टल पर सरकार के ए श्रेणी की दर पर विज्ञापन प्रकाशित किये जाते हैं। आप अपने संस्थान ,प्रतिष्ठान,होटल, दुकान ,विद्यालय, का विज्ञापन देकर,दिलाकर जनहित में जनसरोकार की समस्याओं को दूर करने के लिए सदैव सहयोग कर उत्तम प्रदेश बनाने का पुण्य का कार्य किजयेगा। ईमेल pahadonkigoonj@gmail.com#8755286843