सड़क हादसे में महिला पुलिसकर्मी की मौके पर मौत । उत्तरकाशी के बड़कोट थाने में दरोगा थी महिला ।

Pahado Ki Goonj

सड़क हादसे में महिला पुलिसकर्मी की मौके पर मौत ।
उत्तरकाशी के बड़कोट थाने में दरोगा थी महिला ।

देहरादून : उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं अखबार से लेकर सोशल मीडिया में आए दिन सड़क हादसों की दर्दनाक खबरें देखने को मिलती हैं ताजा मामला देहरादून का है जहां दो पुलिसकर्मी हमेशा के भांति ड्यूटी पर पर जा रहे थे लेकिन उनको क्या पता था की आज का दिन उनके लिए काल बौडकर आयेगा ,जैसे पुलिस कर्मी अपनी स्कूटी से रिस्पना पुल के आगे बने अजबपुर फ्लाईओवर के पास से गुजर रहे थे वैसे एक तेज रफ्तार बस ने उनकी स्कूटी को टक्कर मारी और कुचल डाला जिससे एक महिला पुलिसकर्मी की मौके पर मौत हो गई और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई जैसे सूचना पुलिस को मिली तो तमाम पुलिस वाले मौके पर पहुंचे और घायल महिला को अस्पताल में रेफर कर दिया गया मिली जानकारी के अनुसार दरोगा कांता थापा की मौत हो गई। वहीं सिपाही शकुंतला घायल हैं। कांता थापा उत्तरकाशी बड़कोट में और सिपाही शकुंतला की कैंट थाने में तैनात थी। बस ड्राइवर को नेहरु कॉलोनी थाने में पूछताछ के लिए लाया गया है।

थाना बडकोट पर तैनात अ0उ0नि0 श्रीमती कान्ता थापा का आज 20 जुलाई 2024 को कांवड ड्यूटी हेतु जनपद हरिद्वार जाते समय देहरादून में सड़क हादसे में असमायिक निधन हो गया है, अ0उ0नि0 कान्ता थापा मूल रुप से मल्लीताल, नैनीताल निवासी हैं। वह वर्ष 1989 में पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर भर्ती हुयी थी, वर्ष 2021 में वह हे0कानि0 तथा 2023 में अ0उ0नि0 के पद पर प्रोन्नत हुयी। वह बहुत ही लग्नशील एवं ड्यूटी के प्रति समर्पित होने के साथ-साथ सौम्य स्वभाव व ईमानदार छवि की महिला पुलिस अधिकारी थी। उनके निधन को उत्तरकाशी पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस कर्मियों ने  अपूर्णीय क्षति बताया ।

Next Post

ओएनजीसी एच आर निदेशक द्वारा टपकेश्वर महादेव प्रदर्शनी मैदान में मुख्य अथिति श्री महंत कृष्णा गिरी महाराज द्वारा बरगद का पेड़ रोपित किया

देहरादून,देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी द्वारा एक पेड़ माँ के नाम पर लगाने की मुहीम में देश का  नव रत्न संस्थान ओएनजीसी  के एच आर निदेशक शशि राजन, प्रबंधक सुब्बा राव सहायक प्रबंधक शोभा नेगी, उप सहायक  नैंनवाल  द्वारा बढ़या जारहा है इस मुहीम को उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर […]

You May Like