चमोली। पत्नी टीना अंबानी संग उद्योगपति अनिल अंबानी शनिवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की और भगवान बदरीश का आशीर्वाद प्राप्त किया। बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही मुकेश अंबानी ने बदरीनाथ मंदिर के दर्शन किए थे।उद्योगपति मुकेश अंबानी ने 13 अक्टूबर को बदरीनाथ और केदारनाथ धाम पहुंचकर दर्शन किए। मुकेश अंबानी पहले भगवान बदरी विशाल के दर्शन के लिए पहुंचे। इसके बाद वह केदानाथ धाम गए। उन्होंने बदरी केदार मंदिर समिति को पांच करोड़ रुपये दान स्वरूप दिए।
मुकेश अंबानी अपने सहयोगियों के साथ सुबह करीब सात बजे विशेष विमान से देहरादून के जोलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे थे। बदरीनाथ धाम पहुंचने पर मंदिर समित्ति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका स्वागत किया। उन्होंने गीता पाठ पूजा में भी भाग लिया।
आगामी चुनावों की तैयारियों को लेकर उत्तराखण्ड पहंुचे विजयवर्गीय
Sat Oct 15 , 2022
हल्द्वानी। आगामी आम चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय शनिवार को हल्द्वानी पहुंचे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बूथ मजबूत तो होगा तो देश मजबूत होगा। इसलिए बूथ अध्यक्ष व पन्ना प्रमुखों को अपने बूथ में घर -घर जाना चाहिए। कैलाश विजयवर्गीय […]
