देहरादून। उत्तराखण्ड रोडवेज इम्पलाइज यूनियन द्वारा अपनी मांगों के चलते आज अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत गांधी पार्क में धरना देकर उपवास किया गया।
यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र भगत की अगुवाई में किये गये इस उपवास कार्यक्रम में कई लोगों ने भागीदारी की। इस मौके पर रविन्द्र भगत ने बताया कि उत्तराखण्ड शासन द्वारा एक नवम्बर को कार्यालय ज्ञाप के माध्यम से हरिद्वार रोड स्थित कार्यशाला की भूमि को स्मार्ट सिटी के अर्न्तगत शहरी विकास विभाग को हस्तान्तरित किया गया था। उन्होने बताया कि इस परिपेक्ष में यूनियन द्वारा सचिव परिवहन उत्तराखण्ड को सम्बोधित नोटिस के माध्यम से मांग की गयी है कि उत्तराखण्ड परिवहन निगम की आर्थिक स्थिति के मद्देनजर शासन द्वारा गठित समिति की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाये, साथ ही परिवहन निगम को बाजारी मुल्य की दर से धनराशि एंव आईएसबीटी का स्वामित्व प्रदान किया जाये। उपवास कार्यक्रम में रविन्द्र भगत, जगदीश बहुगुणा, पंकज जौहर, रमेश कुमार, हरि सिंह, बालेश कुमार सहित कई लोग शामिल रहे।