HTML tutorial

विदेशियों का बैग लौटाकर पवेन्द्र ने दिया ईमानदारी का परिचय

Pahado Ki Goonj

विदेशियों का बैग लौटाकर पवेन्द्र ने दिया ईमानदारी का परिचय

बड़कोट / रविवार देर रात तीन फ्रांसीसी नागरिकों ने थाना बडकोट में आकर अपना बैग के खोने की सूचना दी। जिस पर बड़कोट पुलिस ने तत्काल खोजबीन शुरू कर आधे घंटे के अंदर खोया बैग को बरामद कर विदेशी नागरिकों को सौंप दिया। थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों विदेशी नागरिक बैग खोने से खासे परेशान थे। क्योंकि बैग में उनके पासपोर्ट, वीजा, कैमरा, 50000 की नगदी व अन्य कीमती सामान था। बताया जाता है कि सूचना पर बड़कोट पुलिस ने तत्काल एक यात्रि को साथ लेकर बैग की तलाश प्रारंभ की। लगभग 30 मिनट में संपूर्ण सामग्री के साथ बैग को बड़कोट बाज़ार में पुरानी तहसील व ट्रांसफार्मर के पास पवेन्द्र नेगी की दुकान से बरामद कर यात्रियों के सुपुर्द कर दिया। विदेशी नागरिकों ने बैग मिलने पर नेगी मोटर वर्कशॉप के मालिक पवेन्द्र नेगी को 500 रुपये इनाम भी दिया। नेगी का कहना है कि उसे बैग सड़क पर लावारिस पड़ा मिला। जिसे उन्होंने किसी विद्यार्थी का समझकर दुकान में सम्भाल कर रख दिया। विदेशी नागरिकों ने नेगी को सुबह पुनः 2500 रुपये इनाम देने की पहल की लेकिन उन्होंने लेने से मना कर दिया। स्थानीय लोग नेगी की ईमानदारी की भूरी—भूरी प्रशंसा कर रहे हैं।

Next Post

मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रदेश की खुशहाली की कामना की

देहरादून:मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री आवास स्थित शिव मन्दिर में जलाभिषेक कर प्रदेश की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की।  Post Views: 783

You May Like