HTML tutorial

न्यूज चैनल और न्यूज पेपर वालों से निवेदन

Pahado Ki Goonj

**न्यूज चैनल और न्यूज पेपर वालों से निवेदन:*

*धधकती हुई चिताएं, मरीजों से भरे हॉस्पिटल, परेशान परिजन, सजी हुई अर्थी, दर दर भटकते परिजन, भुख से तड़पते राहगीर।*

*आखिर यह सब दिखाकर क्या जताना चाहते हैं आप लोग ।* सरकार की नाकामयाबी? वो तो आप बाद में भी कर सकते हो। अभी सिर्फ आम आदमी का सोचिये।

*महामारी है हम सबको पता है।*
*आउट ऑफ कंट्रोल है यह भी सबको पता है।*

👉 *रिपोर्टिंग करिए*
*ठीक हुए मरीजों का इंटरव्यू कराइए।*

*ऑक्सीजन सिलेंडर कहां मिल रहा है यह बताइए।*

*प्लाज्मा डोनर्स का डेटाबेस बनाए।*

*किस हॉस्पिटल में बेड खाली है यह बताएं।*

*एंबुलेंस सर्विस की डिटेल दें।*

*सेवा करने के लिए प्रेरित कीजिए।*

*कहां सुविधा उपलब्ध है उसकी जानकारी दीजिए।*

*जन प्रतिनिधियों को सामाजिक सेवा के लिये उकसाइऐ मजबूर कीजिए।*

*घबराहट फैला कर क्या साबित करना चाहते हैं आप ?*

*इतना डर का माहौल बना दिया जा रहा कि स्वस्थ व्यक्ति भी बीमार पड़ता जा रहा है।* थोड़ा सा बुखार आने पर डिप्रेशन में आ जाते है कई लोग।

*मनोबल ऊंचा कर नहीं सकते तो तोडिऐ भी मत।*

*समस्याओं का समाधान ढूढे और ढूढ़ने मे मदद करें।*

*सभी का हौसला बढाईये।*

*नोट*: *अगर आप सभी सम्मानित साथी मेरी बात से सहमत हैं तो नैतिकता के आधार पर इस संक्षिप्त लेख को जरूर शैयर करे*।

*धन्यवाद* सुरेंद्र सिंह रावत पत्रकार एवं पहाड़ों की गूंज परिवार

Next Post

रेडक्रास के जनक जॉन हेनरी डिनैंट की जयंती पर शत शत नमन

देहरादून, विश्व में हर   साल 8 मई को वर्ल्ड रेड क्रॉस डे मनाया जाता है. यही वह दिन है जब इसके संस्थापक या जनक जॉन हेनरी डिनैंट का जन्म 1828 में हुआ था. उनके जन्मदिन 8 मई को ही विश्व रेडक्रॉस दिवस के तौर पर मनाया जाता है. साल […]

You May Like