उत्तरकाशी :-पंचायत चुनाव में आपसी रंजिश के चलते जान गंवाने वाले टीका सिंह की हत्या को लेकर क्षेत्रीय जनता में रोष व्याप्त है। शुक्रवार को मृतक की पत्नी और बच्चे के साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद , सुरक्षा व हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की। डीएम डा. आशीष चौहान और एसपी पंकज भट्ट ने पीड़ित परिवार को मदद का पूरा भरोसा दिलाया। त्रिस्तरीय चुनाव परिणाम के दूसरे दिन गत 22 अक्तूबर को चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के सूरी दारगढ़ में प्रधान पद पर चयनित हुई जमुना देवी के घर पर दी गई जीत के जश्न की पार्टी संपन्न होने के बाद आपसी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने उनके समर्थक टीका सिंह की हत्या कर दी थी। जिस पर क्षेत्रीय लोगों में हत्या के दस दिन बाद भी आक्रोश बना हुआ है। हालांकि हत्या के दूसरे दिन स्थानीय प्रशासन ने दो लोगों को गिरफ्तार कर झेल भेज दिया है। लेकिन हत्या करने में शामिल अन्य लोगों की खोजबीन न करने व पीड़ित परिवार को कोई सहायता न मिलने पर स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त हैं। शुक्रवार को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि हर्ष लाल व सामाजिक कार्यकर्ता शिवशंकर पैन्यूली तथा अन्य ग्रामीणों के साथ मृतक की पत्नी मंजरा देवी व उनकी तीन बेटियां मीनाक्षी, स्वेता, साक्षी व पुत्र अमन जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान से मिलने जिला कार्यालय पहुंचे। उन्होंने डीएम डा. आशीष चौहान और एसपी को घटना की जानकारी दी और कहा कि मृतक टीका सिंह दैनिक मजदूरी तक उनका पालन पोषण करता था, लेकिन मरने के बाद परिवार में भरण पोषण व बच्चों की पढ़ाई में होने वाले खर्चों की समस्या पैदा हो गई है। इसके लिए उन्होंने डीएम से आर्थिक सहायता व एसपी से हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा व पीड़ित परिवार की सुरक्षा की मांग की। जिस पर डीएम ने उनको हर संभव मदद को भरोसा दिया। एसपी ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि उनके साथ इंसाफ किया जाएगा। जो भी इस घटना में सम्मलित होंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।