नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की ओर से की जा रही गोलाबारी में देहरादून का लाल शहीद
देहरादून, आजखबर। जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की तरफ से हो रही भारी गोलाबारी में देहरादून का लाल शहीद हो गया है। संदीप थापा जम्मू-कश्मीर राजौरी के नौशेरा सेक्टर में लांस नायक के पद पर तैनात थे। सीमा पर तनाव के बीच भी संदीप डटे रहे और देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर गए।
सेना प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि सुबह 6.30 बजे से पाक की ओर से राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में भारी शेलिंग जारी है। इसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय सेना भी जवाबी कार्रवाई कर रही है। भारतीय सेना का एक जवान संदीप थापा घायल हो गया। घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान वह शहीद हो गया। रविवार को सैन्य सम्मान के साथ उनका पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचाया जाएगा।
शहीद हुए जवान लांस नायक संदीप थापा 35 साल के थे और पिछले 15 साल से भारतीय सेना में नौकरी कर रहे थे। शहीद संदीप का परिवार देहरादून जिले के विकासनगर में राजावाला में रहता है। उनके शहीद होने की खबर से पूरा परिवार सदमे में है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखला गया है। वह अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहा है। वह सीमा पर लगातार सीजफायर कर उल्लंघन कर रहा है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जम्मू कश्मीर में शहीद हुए लांसनायक संदीप थापा की शहादत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।टिहरी सांसद श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी साह गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री से सहायता प्रदान करने का आग्रह किया उनका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शहीद के परिजनों को हर संभव मदद की जायेगी। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने देहरादून के संदीप थापा की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। जवान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहीद के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उत्तराखंड के वीर शहीद ने देश की अखंडता एवं सुरक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाई है। इसके लिए समूचा राष्ट्र संदीप थापा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं