खबरें पढ़िये, आरक्षण पर रोक , जिला अधिकारी व यस पी ने पीड़ितों को राहत देने के लिए शिविर लगाया है

Pahado Ki Goonj

जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान व यस पी पंकज भट्ट के कुशल नेतृत्व में व अधिकारियों की मुस्तैदी में बंगाण पट्टी के दैविय आपदा से प्रभावित गांवों में हुए नुकसान के आंकलन व पुनः निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किए जा रहें है। बीते रविवार को आई भीषण प्राकृतिक आपादा से बंगाण पट्टी के कई गांवों में जान-माल का नुकसान हुआ।

जिलाधिकारी डा. चौहान आपदा घटित के पांचवें
दिन भी स्वंय प्रभावित गांवों का स्थलीय निरीक्षण कर तथा पुनः निर्माण कार्यो की माॅनीटरिंग कर रहें हैं। आराकोट बेस कैम्प से प्रभावित गांवों आराकोट, माकुडी, टिकोची, किराणु, चीवां, बलावट, दुचाणु,डगोली,बरनाली,गोकुल,मौंडा,जोटाड़ी,जाकटा,थापली आदि गावों में रसद सहित जरूरी सामान प्रतिदिन भेजा जा रहा तथा बेस कैंप में भी पीड़ित परिवारों को जरूरी सामान दिया जा रहा हैं। वहीं आन्तरिक पैदल मार्गो व लिंक सड़क मार्गो पर भी युद्ध स्तर पर पुनः निर्माण कार्य किए जा रहें हैं। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को प्रभावित गांवों के पैदल रास्तों को प्राथमिकता के तहत शीघ्र दुरूस्त करने के निर्देश दिए ताकि ग्रामीण पैदल आवाजाही भी कर सके।

जिलाधिकारी डा. चौहान ने बताया कि दैवीय आपदा से 1250 कृषकों के 26650 पौधे तथा 270 हेक्टर कृषि, उद्यान भूमि क्षतिग्रस्त हुयी है जिसका सत्यापन कार्य गतिमान है। माकुड़ी, कलीच, जोटड़ी, गोकुल, थुनारा, मेझणी, किरोली, दुचाणु, में पेयजल व्यवस्था सुचारू कर दी गयी है तथा जागटा, चींवा, मोल्डा, बलावट, बरनाली, कोलिया, भुटाण़ु, में 1 किमी एचडीपीई पाइप की व्यवस्था कर वैकल्पिक पेयजल बहाल कर दी है वहीं टिकोची, डगोली, में ग्राम सभा द्वारा अनुरक्षित पेयजल योजना को सुचारू कर दिया गया है दैवीय आपदा से 34 गांव की बिजली व्यवस्था बाधित हुयी थी जिसमें 19 गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गयी है शेष 15 गांवों में विद्युत आपूर्ति बहाल करने का कार्य युद्ध स्तर चल रहा है। आपदा प्रभावित गांवों में 31 अगस्त तक बिजली बहाल कर दी जाएगी। तथा सड़क मार्ग खुलवाने का कार्य भी तेजी के साथ किए जा रहें हैं। त्यूनी आराकोट-स्नेल- रोहडू सड़क मार्ग यातायात के लिए सुचारू किया गया है जबकि आंतरिक सड़क मार्ग आराकोट- चींवा मोटर मार्ग का पुनः निर्माण कार्य में पर्याप्त पाॅकलैंड व जेसीबी मशीन लगी हुई है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने आपदा से क्षतिग्रस्त सड़क आराकोट चिंवा मोटर मार्ग के मालना में पुनःसड़क मार्ग निर्माण कार्यो का स्थालीय निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क मार्ग के पुनः निर्माण कार्य तेजी से कराना सुनिश्चित करें। ताकि जल्दी से जल्दी यातायात बहाल किया जा सके।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक पंकज भटृ, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत आर्य,उप जिलाधिकारी अनुराग आर्य, परियोजना अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, जिला पूर्ति अधिकारी गोपाल मटूड़ा , मुख्य कृषि अधिकारी महिधर सिंह तोमर पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री , एआरटीओ चक्रपाणी मिश्र सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
पंचायत आरक्षण में फिर रोक
उत्तरकाशी
पंचायत आरक्षण का खुलासा करने में अग्रिम आदेशों तक फिर रोक लगा दी है। गौरतलब है कि आज 5 बजे आरक्षण का प्रकाशन होना था लेकिन इन वक़्त पर फिर से शासन ने अग्रिम आदेशों तक इसके प्रकाशन पर रोक लगा दी है। अबकी बार आरक्षण प्रकाशन न होने के पीछे जो कारण बताया जा रहा है उसमें पंचायतों के नए एरिया,नए आधार पर प्प्रादेशिक निर्वाचन समेत कई अन्य बिंदु गिनाये गए है।
उल्लेखनीय है कि आज सुबह से आरक्षण का पिटारा खुलने का बेसब्री से इंतजार था। उत्तरकाशी में डीएम पिछले 5 दिनों जे मोरी में आपदा नुकसान की मॉनिटरिंग कर रहे है और उन्होंने वहीं डेरा डाला है लिहाजा पंचायती विभाग आरक्षण की सूची जो कि आज प्रकाशित होनी थी उसमे डीएम के हस्ताक्षर के लिये मोरी ही पहुंचा था। लेकिन इन वक़्त में एक बार फिर इसमे ब्रेक लग गया।
पंचायत आरक्षण का खुलासा करने में अग्रिम आदेशों तक फिर रोक लगा दी है। गौरतलब है कि आज 5 बजे आरक्षण का प्रकाशन होना था लेकिन इन वक़्त पर फिर से शासन ने अग्रिम आदेशों तक इसके प्रकाशन पर रोक लगा दी है। अबकी बार आरक्षण प्रकाशन न होने के पीछे जो कारण बताया जा रहा है उसमें पंचायतों के नए एरिया,नए आधार पर प्रादेशिक निर्वाचन समेत कई अन्य बिंदु गिनाये गए है।
उल्लेखनीय है कि आज सुबह से आरक्षण का पिटारा खुलने का बेसब्री से इंतजार था।  उत्तराखंड के सभी जिला अधिकारी  मुस्तैदी से अपने अपने जिलों में दैवीय आपदा प्रबंधन के कार्यों में मानवीय संवेदना एवं मूल्यों को जीवत रखने के लिए अपने प्रभावित इलाको में व्यस्त होने के बावजूद परिसीमन तैयार हैं ।परन्तु उत्तरकाशी में डीएम पिछले 5 दिनों जे मोरी में आपदा नुकसान की मॉनिटरिंग कर रहे है और उन्होंने वहीं डेरा डाला है लिहाजा पंचायती विभाग आरक्षण की सूची जो कि आज प्रकाशित होनी थी उसमे डीएम के हस्ताक्षर के लिये मोरी ही पहुंचा था। लेकिन इन वक़्त में एक बार फिर इसमे ब्रेक लग गया।———-
नम आँखों के साथ पैतृक घाट पर हुआ राजपाल का अंतिम संस्कार 
बुधवार को आपदा राहत कार्य में लगे हैरिटेज कम्पनी के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत खरसाली गांव के युवा समाजसेवी राजपाल राणा का आज उनके पैतृक घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। आज सैकड़ो क्षेत्रीय लोगों ने युवा समाजसेवी को नम आंखों से अंतिम विदाई दी।राजपाल राणा के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि उनके छोटे भाई यशपाल ने दी।
राजपाल अपने पीछे माँ,पत्नी अंजना व दो बेटी 5 वर्ष की गंगा आकृति और 7 वर्ष की यमुना आकृति के व 3 वर्ष का एक बेटे को रोते बिलखते छोड़ गए।राजपाल राणा क्षेत्र में अपने सौम्य ब्यवहार व समाज सेवा के कारण बेहद प्रसिद्ध थे। राजपाल राणा के जाने से ग्रामीण अपने को ठगा सा महसूस कर रहे है , 12 गाँव गिठ पट्टी ही नही पुरा यमुनाघाटी शोक में डुबा हुआ है उनके अंतिम संस्कार में यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत, प्रकाश असवाल, मोहन सिंह पँवार, अरविंद रावत ,शरत चैहान, जगमोहन परमार, ,गौतम, नरेश रमोल, बुद्वि राणा, विजय सिंह,नागेंद्र सिंह,देवराज सिंह,धीरज तोमर बरदान राणा, संदीप राणा, बीरेंद्र सिंह घनश्याम उनियाल सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग और समाजसेवी मौजूद रहे ।

Next Post

उत्तरकाशी : विजिलेंस ने तहसीलदार को 10 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

उत्तरकाशी ,सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज विजिलेंस की टीम ने चिन्यालीसौड़ के तहसीलदार को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि एक स्थानीय व्यक्ति नारायण सिंह की शिकायत पर विजिलेंस की टीम चिन्यालीसौड़ तहसील में पहुंची थी जहां उसने तहसीलदार […]

You May Like