HTML tutorial

असहाय गरीब मरीजो की सेवा करना रतूड़ी का लक्ष्य

Pahado Ki Goonj

असहाय गरीब मरीजो की सेवा करना रतूड़ी का लक्ष्य

Raturi’s goal is to serve helpless poor patients
देहरादून। जीतमणि पैन्यूली पूर्व संरक्षक श्री बद्रीनाथ केदार नाथ मंदिर समिति कर्मचारी संघ ने कहा कि इन दिनों जहां अस्पताल मरीजों को लूटने का अड्डा बनते जा रहे है,ऐसी हालत में आज भी अस्पतालों में कुछ कर्मचारी ऐसे भी है। जिनका लक्ष्य मरीजों की उचित देखभाल व सेवा करना है। जिनकी बदौलत गरीब असहाय लोगों को उचित उपचार मिल पा रहा है। ऐसा ही एक नाम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सेलाकुई में फारमेस्टि पद पर कार्यरत कृष्ण चन्द्र रतूड़ी का भी है। वे शुरू से ही अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए निष्ठापूर्वक गरीब असहाय मरीजों की सेवा निरंतर करते आ रहे है। उनकी व्यवाहर कुशलता और अपने कार्य के प्रति इमानदारी देख क्षेत्र के सभी लोग उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा करते है। कृष्ण चन्द्र रतूडी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक ऐसा नाम है। जोकि मरीजों की सेवा में पूरी तरह से समर्पित है। देश में कोरोना महामारी के समय उनके द्वारा किए कार्यो के लिए उन्हे सामजिक संग़ठनों एवं सरकार ने सम्मानित भी किया गया। इनकी कार्यकुशलता को देखते हुए क्षेत्र के जनप्रतिनिधि में सदैव इनका आभार प्रकट करते है। क्षेत्र में चारों ओर इनके व्यवाहरिक स्वभाव और कार्यकुशलता की तारीफ की जाती है। इनकी प्रशंसा करने वालों की सूची बड़ी लंबी चौड़ी है। सहसपुर के विधायक प्रतिनिधि शूरवीर सिंह चैहान सदस्य भाजपा विधि प्रकोष्ठ, अनिल गौड़ पूर्व अध्यक्ष व्यपार संघ, सामाजिक कार्यकर्ता रवि दत्त भट्ट, तोता राम कोठारी, राम गोपाल, विजय पाल, अरुण पांडे, शांति रावत,मालदेई कण्डारी,सचिन एवं रमेश सहित पंचायत व ग्राम सभा प्रतिनिधि व अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा इनके कार्यो की सदैव प्रशंसा की जाती है। यहां यह कहा जा सकता है कि मरीजों के साथ कैसा व्यवाहर करना चाहिए वो रतूडी की कार्यशैली को देखकर अन्य सीखा जा सकता है।आगे पढ़ें

Next Post

संविधान व लोकतन्त्र की कसौटी पर परखना बन्द करा सुप्रीम कोर्ट ने

साइंटिफिक-एनालिसिस   संविधान व लोकतन्त्र की कसौटी पर परखना बन्द करा सुप्रीम कोर्ट ने! सबसे पहले नये संसद-भवन के उद्घाटन को टाल कर उसे उप-राष्ट्रपति के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्र को समर्पित करने पर साइंटिफिक-एनालिसिस ने लिखा था कि संसद के केन्द्रीय भाग में संविधान की प्रति न […]

You May Like