HTML tutorial

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर गोष्ठी का आयोजन , पत्रकारों को किया गया सम्मानित ।

Pahado Ki Goonj

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर गोष्ठी का आयोजन ।

उत्तरकाशी :- मदन पैन्यूली

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सूचना एवं लोक सर्म्पक विभाग उत्तरकाशी की ओर से जिला सभागार में आयोजित गोष्ठी में पत्रकारिता की गरीमा को बनाये रखने पर जोर दिया गया। गोष्ठी में ‘‘पत्रकारों से कौन नहीं डरता‘‘* विषय पर हुई चर्चा में कहा गया कि मीडिया का काम डराना नहीं बल्कि समाज को दिशा देना है। मीडिया को सभी से सम्मान की अपेक्षा रखता है।

इस मौके पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने पत्रकारों की समस्यायें सुनी तथा अपने स्तर से निस्तारण करने का आश्वासन दिया। उन्होंने सभी पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।

गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि प्रेस दिवस पर जो विषय ‘‘पत्रकारों से कौन नहीं डरता ‘‘चर्चा के लिये दिया गया है वह बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है तथा इस विषय पर पत्रकारों को गंभीरता से विचार किये जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों से अपनी जिम्मेदारी का सही निर्वहन न करने वाले लोग ही डरते है तथा जिम्मेदारी को ईमानदारी से निर्वहन करने वाले लोग संभवता नहीं डरते है,लेकिन पत्रकारों को डरने, डराने की जरूरत नहीं है,बल्कि सभी से सम्मान की अपेक्षा रखते है। पत्रकार को खबरों से खेलना चाहिए। जिलाधिकारी ने सभी पत्रकारों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं दी व कहा कि अपनी लेखनी से समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रकाशित करने में आप लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है l

गोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार शिव सिंह थलवाल व राजेंद्र भट्ट ने कहा कि पत्रकारिता की गरिमा को बचाये रखने के लिये तथ्य परक और जन पक्षीय खबरों को बढ़ावा देने की जरूरत है। पत्रकार राजीव खत्री, गिरीश गैराला व संतोष शाह ने कहा कि वर्तमान में मीडिया अपना अस्तित्व खोता जा रहा है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता की गरिमा को बचाये रखने के लिये पत्रकारों को ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मीडिया का जनता के प्रति उत्तरदायित्व होना चाहिए। गोष्ठी में की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार शिव सिंह थलवाल व संचालन अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार ने किया।

गोष्ठी में राजेंद्र भट्ट, राजीव खत्री, संतोष शाह, गिरीश गैरोला, सुरेंद्र नौटियाल, राजेश रतूड़ी, हेमकांत नौटियाल बलवीर सिंह परमार, अजय कुमार, मोहन राणा, दीपक नौटियाल, सुभाष बड़ोनी, चंद्र शेखर बहुगुणा, एडीआईओ सुरेश कुमार, आशीष मिश्रा, नीतिन रमोला आदि ने विचार व्यक्त किये।

गोष्ठी में एसडीम भटवाड़ी चतर सिंह चौहान भी उपस्थित रहे। दूसरी ओर बड़कोट में यमुना घाटी के पत्रकारों की हुई गोष्ठी में एसडीएम शालिनी नेगी ने पत्रकारों को सम्मानित किया।

गोष्ठी में तहसीलदार चमन सिंह, दिनेश रावत, राधेकृष्ण उनियाल, सुनील थपलियाल, विजयपाल रावत, तिलकचंद रमोला, ओंकार बहुगुणा, द्वारिका सेमवाल, जयप्रकाश बहुगुणा, चिरंजीव सेमवाल,  नितिन चौहान, अनिल रावत, बलदेव भंडारी, विरेंद्र चौहान, संदीप चौहान, उपेंद्र असवाल ,भगवती रतूडी आदि थे।

Next Post

30 वें दिन अनशन पर बैठे सरिता जुयाल ने कहा उत्तराखंड में हिमांचल की तर्ज़ पर हों भू-क़ानून

Sarita Juyal sitting on fast on 30th day said land laws should be on the lines of Himanchal in Uttarakhand राज्यात्मा की एकमात्र आवाज भू कानून… हिमांचल की तर्ज़ पर हों भू-क़ानून… दीन दयाल उपाध्याय पार्क देहरादून में हिमांचल की तर्ज़ पर हों भू-कानून को लेकर अभियान का आज कल […]

You May Like