HTML tutorial

रवांई शरदोत्सव एवं विकास मेले में स्कूली छात्र छात्राओं ने दि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों कि प्रस्तुति ।

Pahado Ki Goonj

रवांई शरदोत्सव एवं विकास मेले में स्कूली छात्र छात्राओं

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुति ।

उत्तरकाशी / बडकोट
रवांई शरदोत्सव एवं विकास मेले के दूसरे दिन नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्राओं की शानदार लोक सांस्कृतिक प्रतियोगी प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं रात्रि संध्या में लोक गायक राज  सावन,लोक गायक सुंदर प्रेमी एवं अनिल बेसारी के रवांई, जौनसारी लोक गानों की रंगारंग प्रस्तुतियों पर दर्शक खूब झूमे।
सर्वप्रथम हिलग्रीन चिल्ड्रेन्स एकेडमी बड़कोट के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसके बाद न्यू सुमन ग्रामर स्कूल बड़कोट के छात्र छात्राओं ने उत्तराखंड देव भूमि मातृभूमि… सहित विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। साथ ही हिमालयन चिल्ड्रेन्स एकेडमी की छत्राओं ने गंगोत्री जय जय, यमुनोत्री जय जय…, ठंडो रे ठंडो मेर पहाड़ की हवा ठंडी…, न्यू होली लाइफ इंडर कॉलेज बड़कोट की छत्राओं ने धरती हमार गढ़वाल की…, गुरुराम राय स्कूल तथा राजेंद्र मेमोरियल एकेडमी , राजकीय बालिका इंटर कालेज बड़कोट की छत्राओं ने सर मेरी राधा ले रुकमणी… रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दर्शकों का खूब मन मोहा।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा, वीरेंद्र पयाल, अब्बल चंद कुमाईं, उज्ज्वल सिंह असवाल, महिपाल असवाल, सरत चौहान, शांति रतूड़ी, सुबोध बिष्ट, ईओ मोहन प्रसाद गौड़, सेनेटरी इंस्पेक्टर जयनंद सेमवाल, सभासद हरदेव रावत, जयमाला चौहान, त्रेपन असवाल, संजय अग्रवाल, परिता रावत, मुकेश टम्टा आदि बड़ी संख्या में मेलार्थी उपस्थित रहे।

Next Post

उत्तराखंड बीजेपी संगठन ने 19 जिला अध्यक्षों की घोषणा ,सतेंद्र राणा बने उत्तरकाशी के जिलाध्यक्ष ।

उत्तराखंड बीजेपी संगठन ने 19 जिला अध्यक्षों की घोषणा ,सतेंद्र राणा बने उत्तरकाशी के जिलाध्यक्ष । देहरादून :- पहाड़ो कि गूँज ब्यूरो । उत्तराखंड बीजेपी संगठन ने 19 जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है बीजेपी ने देहरादून महानगर की जिम्मेदारी सिद्धार्थ अग्रवाल क़ो दी हैँ सिद्धार्थ स्व उमेश अग्रवाल […]

You May Like