HTML tutorial

राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर पंचायत की अध्यक्षता करते मसूरी विधायक गणेश जोशी

Pahado Ki Goonj
राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर पंचायत की आम सभा की अध्यक्षता करते मसूरी विधायक गणेश जोशी
 
देहरादून : भारतीय जनता पार्टी द्वारा संचालित किए जा रहे ग्राम स्वराज अभियान (14 अप्रैल से 05 मई तक) के तहत आज राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर मसूरी विधायक गणेश जोशी द्वारा ग्राम सभा जेंतनवाला की आम सभा में बतैर मुख्य अतिथि भाग लिया। 
इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए विधायक जोशी ने कहा कि ‘‘विकास की सबसे छोटी ईकाई ग्राम पंचायत को सशक्त बनाने का कार्य अगर किसी ने किया है तो मोदी जी की सरकार ने किया है। प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा ऐसा पारदर्शी सिस्टम बना दिया है कि भारत सरकार की ओर से आने वाला पैसा पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से सीधा प्रधानों के खाते में आता है। इस तरह से विकास योजनाओं के लिए आने वाले धन की बंदरबांट को रोका गया है। मैं नाम नहीं लुंगा पर कुछ नेताओं ने शीर्ष पद पर रह कर कहा था कि सरकार की ओर से भेजे गए एक रूपए में से सिर्फ 30 पैसा ही जनता तक पहुंचता है। आप नेता थे, आप सर्वोच्च पद पर बैठे थे आपको अगर यह पता था तो आपने इस अंधेरगर्दी को रोकने को क्या व्यवस्था की। मोदी जी ने आते ही आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर सरकार में सिस्टम में पारदर्शिता लाने के सपने का साकार किया है’’।
उन्होंने बताया कि ‘‘डाॅ अम्बेडकर जी के जन्म दिवस यानि के अवसर पर 14 अपै्रल को ग्राम स्वराज कार्यक्रम की शुरूआत की गई थी। उसके बाद 18 अपै्रल को स्वच्छ भारत पर्व के तहत पूरे देशभर में जन स्वच्छता अभियान संचालित किया गया। 20 अपै्रल को उज्जवला योजना के तहत माता-बहनों की जिन्दगी को धूंए तथा सांस की बीमारियों से निजात दिलाने हेतु गैस कनेक्सन वितरित किए गए हैं। इसी प्रकार आगामी 28 अप्रैल को ग्राम शक्ति अभियान, 30 अप्रैल को आयुष्मान भारत अभियान, 02 मई को किसान कल्याण कार्यशाला, तथा 05 मई को आजीविका एवं कौशल विकास मेला का आयोजन किया जाएगा’’। इन अवसरों पर राज्य तथा केन्द्र सरकार द्वारा आम जनता के हित में संचालित योजनाओं की जानकारी आम नागरिकों को दी जाएगी। ताकि उनका अधिक से अधिक लाभ आम नागरिकों को प्राप्त हो सके।
राज्य की भाजपा सरकार की उपलब्धियां बताते हुए उन्होंने कहा कि सीमा पर शहीद होने वाले सैनिकों के बच्चांे की शिक्षा अधूरी ना छूटे, इसके लिए राज्य की त्रिवेन्द्र रावत सरकार बेहद संवेदनशील है। इसलिए ऐसे बच्चों की शिक्षा के लिए राज्य सरकार द्वारा 10 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की गई है।
इस अवसर पर संध्या थापा, मण्डल महामंत्री दीपक पुण्डीर, प्रेम पंवार, ए0वी0डी0ओ0 असवाल, गीता देवी प्रधान, लक्ष्मण रावत, श्याम खत्री, बसनेत, वंदना देवी, जीत सिंह, पुष्पा क्षेत्री, आशु थापा तथा अन्य लोग उपस्थित रहे
Next Post

स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज से  इन्द्रेश कुमार और मौलाना कोकब मुजतबा  ने की भेंटवार्ता

परमार्थ निकेतन में आर.एस.एस. के वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य  इन्द्रेश कुमार  और शिया धर्मगुरु मौलाना कोकब मुजतबा  पधारे  स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज से  इन्द्रेश कुमार जी और मौलाना कोकब मुजतबा  ने की भेंटवार्ता स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने गंगा आरती के माध्यम से दिया हिन्दु-मुस्लिम एकता का संदेश स्वच्छता, […]

You May Like