देहरादून: रायपुर क्षेत्र के रिंग रोड स्थित रानी पद्मावती की विवादित जमीन गरीबों को आवंटित करने की मांग की जा रही है। इसे लेकर अखिल भारतीय महिला पंचायत बेघर समिति ने धरना दिया। समिति का कहना है कि जमीन पर भूमाफिया का कब्जा नहीं होने दिया जाएगा।
रायपुर क्षेत्र के रिंग रोड में रानी पद्मावती की सैकड़ों बीघा जमीन है। जमीन पर वर्षों से भूमाफिया की नजर लगी हुई है। कई बार इस जमीन पर कब्जे की कोशिश भी हो चुकी है। जिसके चलते सोमवार को जमीन को गरीबों और बेघर लोगों को आवंटित करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय महिला पंचायत बेघर समिति ने रिंग रोड स्थित भूमि पर धरना दिया। इस दौरान ऊषा नेगी, रेखा देवी, मंजू देवी, कमला देवी, रेखा पंवार, राजेंद्र, विनोद, जेठाराम आदि मौजूद थे।