HTML tutorial

अगले 24 घंटे में फिर बारिश के आसार

Pahado Ki Goonj

देहरादून। पश्चिमी विक्षोभ के दबाव और थंडर स्टार्म की सक्रियता के चलते राजधानी दून समेत पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बदल गया है। अगले 24 घंटे में राजधानी दून के साथ ही पर्वतीय इलाकों में बिजली चमकने के साथ ही बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि मौसम का बदला मिजाज पश्चिमी विक्षोभ के दबाव और थंडर स्टार्म की सक्रियता का परिणाम है। इसका असर अगले 24 घंटे में भी दिखाई देगा। मौसम के बदले मिजाज के चलते गुरुवार की देर शाम से राजधानी दून व आसपास के इलाकों के साथ ही गढ़वाल और कुमाऊं के कई क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई। राजधानी दून और आसपास के इलाकों में मौसम का मिजाज गुरुवार सुबह से ही बदला हुआ था। दिनभर आसमान में बादल छाए रहे, लेकिन शाम पांच बजे के बाद मौसम अचानक और बदल गया। हल्के बादलों की जगह काले घने बादलों ने ले ली और फिर कई घंटे तक झमाझम बारिश हुई। बारिश के चलते गर्मी के मौसम में ठंडक महसूस होने लगी। वही बारिश के चलते राजधानी के कई इलाकों में जलभराव भी हो गया।

Next Post

लोगों की बढ़ी परेशानीःआसमान छूने लगे फल और सब्जियों के दाम

देहरादून। सूबे की राजधानी देहरादून में लगाए गए कोरोना कर्फ्यू के बीच आम आदमी की पहुंच से फल-सब्जी दूर होते जा रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते जहां प्रशासन ने अब 10 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया है, तो वहीं फल-सब्जी के बढ़े दामों की वजह से […]

You May Like