कबाड़ियों के गोदामों में छापेमारी,कई चोरी के कटे हुए वाहन बरामद

Pahado Ki Goonj

हरिद्वार। रानीपुर क्षेत्र के सलेमपुर इलाके में कबाड़ियों के कई गोदामों में कई थानों की फोर्स के एक साथ छापेमारी की। इसकी सूचना इन गोदाम संचालकों को पहले ही लग गई थी। जिसके बाद ये मौके से फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में कटी हुई गाड़ियों के पार्ट बरामद किए हैं।
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह को पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के सलेमपुर इलाके में कबाड़ियों के कुछ गोदाम ऐसे बनाए गए हैं। जहां पर बाहर से लाई गई दोपहिया और चार पहिया गाड़ियों का कटान होता है। उन्हें यह भी सूचना मिली थी कि इनमें काफी गाड़ियां ऐसी हैं जो चोरी कर लाई जाती हैं। इनके पार्ट्स को यहां पर निकाल कर बेचा जाता है। इस सूचना के आधार पर उन्होंने पहले इलाके में एसओजी की टीम को इन गोदामों का पता लगाने के लिए लगाया। टीम ने कई दिन काम करने के बाद पांच ऐसे गोदामों को चिह्नित किया। पता चला कि गोदाम में वाहनों को काटा जाता था। पुख्ता जानकारी मिलने के बाद एसपी सिटी, सीओ सिटी, सीओ सदर ने सिटी के तमाम थानों की फोर्स और पीएसी के साथ इन सभी 5 गोदामों पर एक साथ रेड की। इस रेड से पहले ही गोदामों के संचालक मौके से फरार हो गए। मगर कर्मचारी जरूर पुलिस के हाथ लगे हैं। पुलिस ने गोदामों में मिले तमाम वाहनों के पुर्जों की सूची तैयार कर गोदाम संचालकों को नोटिस जारी कर दिया है। सूत्रों के अनुसार यह सभी गाड़ियां चोरी की हैं। चोरी की गाड़ियों को ही काट कर उनका सामान यहां पर एकत्र किया जाता था। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि काफी समय से उन्हें यह सूचना मिल रही थी कि रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर में दोपहिया और चार पहिया वाहन काटे जा रहे हैं। इस पर रानीपुर कोतवाली सहित पूरे सिटी के थानों का पुलिस बल व एसओजी की टीम साथ में लेकर इन ठिकानों पर धावा बोला गया। पुलिस के पहुंचते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। इन पांचों ठिकानों से कार, मोटरसाइकिल समेत हर प्रकार के वाहन के इंजन, टायर, चेचिस आदि पुर्जे और कटे हुए हिस्से बरामद हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने सामान जब्त करते हुए छानबीन शुरू कर दी है।

 

Next Post

पेड़ पर लटका मिला अजगर, वन विभाग ने किया रेस्‍क्‍यू

ऋषिकेश। आइडीपीएल क्षेत्र के बापूग्राम मार्ग पर एक पेड़ पर विशालकाय अजगर के दिखने से हड़कंप मच गया। मौके पर भारी भीड़ अजगर को देखने के लिए इकट्ठे हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू किया। गुरुवार सुबह करीब नौ बजे बापूग्राम […]

You May Like