HTML tutorial

राहुल गांधी ने सी बी यस सी , नीट प्रमुख को लिखा पत्र,नीट परीक्षार्थियों के डेटा लीक की जांच की मांग

Pahado Ki Goonj

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीबीएसई से मांग की है कि नीट के करीब दो लाख परीक्षार्थियों के ‘डेटा में सेंध लगने’ के मामले में जांच कराई जाए और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने सीबीएसई प्रमुख अनीता करवाल को लिखे पत्र में यह भी कहा है कि बोर्ड यह सुनिश्चित करे कि आगे से इस तरह छात्रों की निजता के साथ समझौता नहीं होगा।

गांधी ने कहा, ‘मैं उस हालिया मीडिया रिपोर्ट की ओर आपका ध्यान आकर्षिक करना चाहता हूँ जिसमे कहा गया है कि नीट के परीक्षार्थियों के निजी डेटा में बड़े पैमाने पर सेंध लगाई गई और दो लाख छात्रों का डेटा कुछ वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।’
उन्होंने कहा, ‘मैं इतने बड़े पैमाने पर छात्रों का निजी डेटा की चोरी से स्तब्ध हूं। यह परीक्षार्थियों की निजता की सुरक्षा में गंभीर खामी को दर्शाता है और परीक्षा प्रक्रिया की शुचिता बनाये रखने की सीबीएसई की क्षमता पर प्रश्नचिन्ह खड़े करता है।’ उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच कराई जाए, जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो और यह सुनिश्चित किया जाए कि आगे ऐसा नहीं होगा।
Next Post

यूथ फाउडेशंन के संस्थापक ,एनआईएम के पूर्व प्रधानाचार्य कर्नल अजय कोठियाल ने बड़कोट आकर आम लोगों से मुलाकात की

मदन पैन्यूली/बड़कोट। उत्तरकाशी के बड़कोट यूथ फाउडेशन के तहत चलाये जा रहे सेना में भर्ती से पूर्व कैम्प के दौरान कर्नल अजय कोठियाल बड़कोट पहुंचे जहां उन्होने भर्ती से पूर्व प्रशिक्षण के लिए चयनित युवक और युवतियों से मुलाकात की यमुना घाटी के नौगांव और पुरोला में विगत सप्ताह से […]

You May Like