रैफर सेंटर बना हुआ है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट ।
उत्तरकाशी/ बडकोट ।
दयाराम सिंह रावत रवांल्टा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट सुविधा के आभाव में संचालित हो रहा है । यमुनोत्री धाम यात्रा का मुख्य पड़ाव होने के बाबजूद भी बड़कोट स्वास्थ्य केंद्र रैफर सेंटर बना हुआ है ।
10 बेड के हॉस्पिटल में एक बेड पर पर दो से तीन मरीज एडमिट किए हुए है । ऐसे में अगर कोई संक्रमण फैलता है तो जवाबदेही किसकी होगी । स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट में एक आई.सी. यू रूम बनाया गया बकायदा मशीनें लगाई गई लेकिन बिना ऑपरेटर के आई. सी . यू रूम धूल फांक रही है । यमुनोत्री क्षेत्र काफी विस्तृत क्षेत्र है ।बड़कोट यमुनोत्री धाम का मुख्य पड़ाव है यहां से होकर प्रत्येक वर्ष लाखों यात्री यमुनोत्री धाम दर्शन करने जाते हैं । बड़कोट स्वास्थ्य केंद्र में उपचार की पर्याप्त सुविधाएं
न होने से तीर्थ यात्रियों सहित स्थानीय मरीजो को देहरादून के लिए रैफर कर दिया जाता है ।
बड़कोट स्वास्थ्य केंद्र में आईसीयू कक्ष होते हुए भी संचालन कर्मियों के अभाव में मरीजों को देहरादून रेफर कर दिया जाता है जिसमें कुछ मरीज बीच रास्ते में ही दम तोड़ देते है ।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अंगद राणा का कहना है की हॉस्पिटल में डॉक्टर तो हैं, लेकिन नर्शे नहीं हैं फोर्थ क्लास भी नहीं हैं, इतना ही नहीं एक सफाई कर्मी तक की व्यवस्था भी नही है। कर्मचारियों के अभाव में अस्पताल व्यवस्था को चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।