HTML tutorial

रात को सड़को पर कम्बल बाँट मनाया अपने सपने संस्था ने नववर्ष

Pahado Ki Goonj

देहरादून। अपने सपने के वोलेंटियर्स ने देहरादून के अलग-अलग स्थानों पर सडक फुटपाथ पर सोये लोगो को कम्बल दे कर अपना नववर्ष मनाया। संस्था ने अपने क्लेमेंट टाउन स्थित कार्यलय से घंटाघर और फिर चकराता रोड़ से बल्लूपुर चौक तक 31 दिसम्बर की मध्य रात 9:30 से 12:30 तक यह अभियान जारी रखा। गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी संस्था के वोलेंटियर्स ने अपना नववर्ष इसी अंदाज में मनाया था। यह कम्बल संस्था ने देहरादून के आम नागरिको से एकत्रित किये थे | इस अभियान को करने का उद्देश्य यही था की सभी लोगों को जीने का हक है एवं इस ठिठुरती सर्दी में एक भी व्यक्ति की ठंड से मृत्यु हम सब के लिए शर्मनाक है। अध्यक्ष अरुण कुमार यादव ने जानकारी दी की संस्था का यह अभियान हो सकता है समाज के और लोगों को जागरूक करे जिससे कि जरूरतमंद लोगों की मदद हो सके | साथ ही उन्होंने संस्था के वोलेंटियर्स का आभार प्रकट किया, जो हर वर्ष अपना नववर्ष इसी तरह अलग अंदाज में मना कर समाज के निराश्रित तबके की मदद करके करते है। सचिव हिमांशु शर्मा एवम उपसचिव विकास चौहान ने कम्बल भेंट करने वाले देहरादून के आम नागरिको का आभार प्रकट किया | संस्था के इस अभियान की कमान सम्भाल रहे बद्री विशाल ने बताया की कॉलेजों की पढाई के साथ-साथ कैसे उन्होंने सामंजस्य बैठाकर इस प्रोजेक्ट के माध्यम से पहले गर्म कपड़े और कम्बल एकत्रित किए और अब उन्हें शहर के विभिन्न स्थानों पर पंहुचा रहे है। इस अभियान में अध्यक्ष अरुण कुमार यादव, सचिव हिमांशु शर्मा , उपसचिव विकास चौहान, प्रोजेक्ट प्रबन्धक बद्री विशाल, विलाल खान, उपाध्यक्ष प्रियंका बहल, हिमांशु,सोनम, अर्शी, ज्योति सुमित सिंह, आदि शामिल रहे।

Next Post

अब अखरोट उत्पादन में जम्मू-कश्मीर को मात देगा उत्तराखंड

देहरादून : कोशिशें रंग लाईं तो उत्तराखंड भी अखरोट उत्पादन के मामले में जम्मू-कश्मीर को मात देगा। इस सिलसिले में इंडियन काउंसिल आफ एग्रीकल्चर रिसर्च की श्रीनगर स्थित सेंट्रल इंस्टीट्यूट आफ टेंपरेट हार्टिकल्चर (सीआइटीएस) शाखा उत्तराखंड को छह साल में अखरोट की उन्नत प्रजातियों के एक लाख पौधे उपलब्ध कराएगा। इसके […]

You May Like