पुरोला :– स्थानीय देव डोलियों के सानिध्य में रवाई महोत्सव का शुभारंभ ।

Pahado Ki Goonj

स्थानीय देव डोलियों के द्वारा रवाई महोत्सव का शुभारंभ।

पुरोला  

पुरोला में चल रहे रवांई वसंतोत्सव में बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय देवता राजा रघुनाथ ओडारु-जखंडी की देवडोलियों ने किया। वहीं मंच पर लोक गायक अनिल बेसारी, राजुली बत्रा, निधि राणा, अतर शाह, चुन्नी लाल भारती की रंगारंग प्रस्तुतियों सबका मन मोहा।

 

पुरोला में आयोजित वसंतोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख रीता पंवार ने मेले आयोजन की बधाई दी । कहा कि मेले हमारी पौराणिक संस्कृति है। जिसमें हमें विभिन्न क्षेत्रों की संस्कृति से रूबरू होने काअवसर मिलता है। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति लोक गायक अनिल बेसारी ने राजा रघुनाथ की हारुल से की। जिसके बाद उन्होंने चार महासू की हारुल, मेरी सौंजोडया, भित्रया की शैणाष, माघ पंचमी आदि गीतों ने दर्शकों का मनोरंजन किया। 

इसके बाद राजुली बत्रा, निधि राणा, अतर शाह, चुन्नी लाल भारती ने रवांई जौंनसार आदि गानों में दर्शकों को खुब झुमाया।

Next Post

सुप्रीम कोर्ट का राजनीतिक पार्टियों को निर्देश, वेबसाइट पर अपलोड करें दागियों को चुनने की वजह

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने राजनीतिक दलों को निर्देश दिया है कि वे अपनी वेबसाइट पर आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों के चयन के कारणों को अपलोड करें। अदालत ने यह फैसला इसलिए दिया है क्योंकि पिछले चार राष्ट्रीय चुनावों में राजनीति के अपराधीकरण में काफी ज्यादा वृद्धि देखने को मिली […]

You May Like