पुरानी पेंशन बहाली के इतिहास में पिथौरागढ़ में हुई ऐतिहासिक रैली को सफल बनाने के लिए सभी साथी बधाई के पात्र है।
रैली की सफलता के लिए किसी व्यक्ति विशेष का नाम लेना उचित प्रतीत नहीं होता। क्योंकि यह एक प्रकार का टीम वर्क था। इस रैली में 18 साल के युवा ने भी प्रतिभाग किया और 59 साल के अनुभवी साथी ने भी हिस्सा लिया। सभी विभागों, सभी संगठनों ने रैली को सफल बनाने में अपनी पूरी ताकत लगाई। इस रैली में लंबे समय बाद अधिकारी/कर्मचारी/शिक्षक एकता देखने को मिली। जो आने वाले समय के लिए अच्छे संकेत है। रैली में जिला मुख्यालय के नजदीकी विकास खंडों के अलावा धारचूला, मुंसियारी, वेरीनाग, गंगीलीहाट, डीडीहाट के साथियों ने प्रतिभाग कर पिथौरागढ़ की सड़को में nps के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया। आज की रैली में आठों विकास खंडों के 1800 से ज्यादा साथी जिला मुख्यालय में एकत्रित हुए, सभी ने एक स्वर में नई पेंशन योजना समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना फिर से बहाल करने की मांग जिस बुलंदी से उठाई है, हमारी आवाज का असर देर-सवेर जरूर देखने को मिलेगा।यह जनता की आवाज है ।बिजेंद्र लुंठी
जिलाध्यक्ष पुरानी पेंशन बहाली मंच पिथौरागढ़।