HTML tutorial

पर्यवरण दिवस पर युवाओं ने पौधरोपण कर संरक्षण का लिया संकल्प ।

Pahado Ki Goonj

पर्यवरण दिवस पर युवाओं ने पौधरोपण कर संरक्षण का लिया संकल्प ।

बडकोट :- मदनपैन्यूली

पर्यवरण दिवस नगरपालिका बड़कोटगांव खेल मैदान पार्किंग छेत्र में समाजसेवी युवा अजय रावत के नेतृत्व युवाओ ने वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। जिसमें अजय रावत ने कहा कि वृक्ष हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है और स्वच्छ पर्यावरण और पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन हेतु आवश्यक है। स्वैच्छिक रूप से वृक्षारोपण कर वृक्षारोपण अभियान को सफल करने का आह्वान किया और साथ ही जोर दिया की वृक्षों को लगाने के साथ-साथ उनकी रक्षा भी करनी होगी।

पर्यावरण स्वच्छ रह सके और बीमारियों से बचाव हो सके। इन आपदाओं को कम करने के लिए वृक्षारोपण जरूरी है। पर्यावरण को बचाने के लिए हर नागरिक को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ताकि पृथ्वी पर प्राकृतिक संतुलन बना रहे। इस प्राकृतिक वातावरण को बचाए रखने के लिए वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए। अगर समय रहते ही प्राकृतिक को नहीं बचाया गया तो आने वाले दिनों में पृथ्वी पर निवास करने वालो को जल एवं वायु संकट से जूझना पड़ेगा अत: प्राकृतिक को बचाने के लिए आम लोगों को प्राकृतिक की रक्षा करने के लिए जागरूक किया जाना चाहिए।इस अवसर पर लिटिल, रोहित ,आशीष ,नवदीप, कपिल ,नीरज ,दीपेंद्र रावत, भरत उनियाल, कन्हैया डिमरी युवा शामिल थे ।

Next Post

लिखवार गाँव मे राष्ट्रीय संयोजक जीतमणि पैन्यूलीअखिल भारतीय पत्रकार संघठन समन्वय संघर्ष समिती का छटवें दिन 31 मई2021 से चल रहे मौनव्रत धरना प्रदर्शन प्रेस को विधायिका, न्यायपालिका, कार्यपालिका की भांति संवैधानिक व्यवस्था के दायरे में लाने के लिए जारी है

300 से ज्यादा पत्रकारों की जीरो ग्राउंड पर काम करते हुए कोरोना बीमारी से मृत्यु होगई है। टिहरी गढ़वाल,पहाडों की गूंज, जय बद्रीविशाल  आज दिनांक5 जून2021  छटवें दिन   14 डिग्री टेम्परेचर गुनगुनी  ठंडक में    दिनांक 31 मई2021 से चल रहे मौनव्रत धरना प्रदर्शन प्रेस को विधायिका, न्यायपालिका, कार्यपालिका की […]

You May Like