HTML tutorial

पर्यटन से जुड़े ब्यावसायियों का यमुनोत्री धाम के लिए कूच । चार धाम यात्रा शुरू करवाने के लिए मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन ।

Pahado Ki Goonj

पर्यटन ब्यावसायियों का यमुनोत्री धाम के लिए कूच । पुलिस ने रोका ।

बडकोट :-
यमुना घाटी के पर्यटन से जुड़े हुए छोटे बड़े ब्यावसायियों ने आज चारधाम यात्रा शुरू करने को लेकर यमुनोत्री धाम के लिए कूच किया। लेकिन जिला प्रशासन और पुलिस ने सभी व्यवसायियों को जानकी चट्टी में बेरिकेडिंग लगाकर यमुनोत्री धाम में नहीं जाने दिया। जिसके बाद सभी व्यवसायियों ने जमकर उत्तराखंड सरकार के खिलाफ जनकीचट्टी में ही नारेबाज़ी की। तथा तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री से चार धाम यात्रा शीघ्र शुरू माँग की । पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों का कहना है कि कोरोना महामारी के कारण पिछले साल 2020 से चारधाम यात्रा बंद है, जिसके चलते पर्यटन से जुड़े हुए होटल व्यवसाय टैक्सी/ मैक्सी और तमाम छोटे-बड़े ब्यापारियों का व्यवसाय बंद पड़ा है ।
इसके लिए पूर्व में भी हमसे पुरी चार धाम से जुड़े व्यवसायिक लोगों ने आंदोलन और धरना प्रदर्शन किया गया था लेकिन अभी तक चारधाम यात्रा शुरू नहीं हो पाई है ।
इनका कहना है कि उत्तराखंड में नैनीताल ,मसूरी में पर्यटन खुल गया है तो सरकार चारधाम यात्रा को सरकार ने क्यों बंद रखा है। चार धाम यात्रा बंद होने से आज हमारे सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है हम लोग लोगों ने होटल बनाने के लिए बैंकों से लोन ले रखा है जिसकी किस्त हम लोग बैंक को अदा नहीं कर पा रहे है इतना ही नहीं चार धाम यात्रा बंद है और व्यवसाय भी बंद है लेकिन होटलों के और दुकानों के बिजली और पानी के बिल लगातार आ रहे हैं, जिनको हम जमा नहीं कर पा रहे हैं यहां तक की अब घर का खर्चा चलाना भी अब मुश्किल हो गया । यदि सरकार चारधाम यात्रा शीघ्र प्रारंभ नहीं करती है तो चार धाम यात्रा से जुड़े व्यवसायियों को उग्र आंदोलन के लिये बाध्य होना पड़ेगा । होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष के अध्यक्ष सोबन सिंह राणा, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष नरेश रमोला, अजय चौहान ,राजेंद्र सजवाण, प्रेम सिंह व यमुनोत्री धाम की तीर्थ पुरोहित पुरषोत्तम उनियाल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Next Post

प्रेम-प्रसंग के शक में टेलर मास्टर को दौड़ा दौड़ा कर पीटा, लड़की के भाई ने झोंके 3 राउंड फायर

रुद्रपुर। बहन से प्रेम-प्रसंग के शक में भाई और उसके साथियों ने एक टेलर को पीट दिया। आरोप है कि पिटाई के दौरान आरोपियों ने तीन राउंड फायरिंग भी की। पुलिस ने मामले में पांच युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, अब मारपीट का एक वीडियो वायरल […]

You May Like