HTML tutorial

 प्रिंटिंग प्रेस की दुकान में लगी आग को फायर की टीम ने किया काबू 

Pahado Ki Goonj

प्रिंटिंग प्रेस की दुकान में लगी आग को फायर की टीम ने किया काबू 

Uttarkshi
गत रात्रि मे करीब 02:15 AM बजे उत्तरकाशी, कोर्ट रोड पर स्थित संजीव नयन बहुगुणा के गायत्री कंप्यूटर प्रिंटिंग प्रेस मे आग लगने की सूचना पर फायर सर्विस उत्तरकाशी की टीम द्वारा तुरन्त मौके पर पहुँचकर कोतवाली पुलिस व स्थानीय लोगों की सहायता दुकान का शटर तोड़कर MFE से लगातार पंपिंग कर होजरील की सहायता कंप्यूटर प्रिंटिंग प्रेस की दुकान में लगी आग को कड़ी मशक्कत के काबू किया गया, दुकान में लगी लाखो की मशीने जलकर खराब हो गयी ।आग को आस-पास की दुकानों मे फैलने से रोका गया। उक्त अग्नि दुर्घटना में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।

 

Next Post

जनमानस की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पल्टन बाजार में स्थापित किये गए सीसीटीवी कैमरे एवं पीए सिस्टम का डीएम एवं एसएसपी शुभारंभ करेंगे जानिए  सभी समाचार

  DM,SP जनमानस की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के नजरिए से पलटन बाजार में स्थापित सभी पुराने स्टूडियो कैमरे एवं पी.ए. सिस्टम का करेंगे  शुभारंभ  जानिए सभी समाचार  फोर्ब्स, जनमानस की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पलटन बाजार में स्थापित किए गए स्टूडियो में स्थापित किए गए कैमरे और […]

You May Like