https://kutumbapp.page.link/y4nFYxPZmYYWjvZU7 जय बदरिविशाल सम्मानित देश के पत्रकार साथियों को सादर प्रणाम, देश में पत्रकार साथियों को संवैधानिक अधिकार और अन्य मांगों के लिए प्रथम प्रेस महा कुम्भ का आयोजन हरिद्वार में 19 फरवरी 2024 को किया जा रहा है। मा o प्रधानमंत्री मोदी जी ने नवंबर 2021 अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा बुलाए गए 110 राष्ट्रों के वर्चुअल सम्मलेन में सच्चाई कह्ते हुए कहा था कि हम पत्रकारों को और अधिक अधिकार देंगे। आज अधिकार के नाम पर अब 48 घण्टे मे अपने पेपर जमा rni के ऑफिस में करें जो व्यावहारिक नहीं है, आप से अनुरोध है कि सभी साथियों को प्रेस महा कुम्… https://kutumbapp.page.link/y4nFYxPZmYYWjvZU7
प्रेस महा कुम्भ हरिद्वार 2024 में आने से राष्ट्रीय पहचान से लाभ का लक्ष्य प्राप्त करेगा-जीतमणि पैन्यूली संयोजक
जीतमणि पैन्यूली सम्पादक पहाड़ों की गूँज राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र/संयोजक प्रेस महा कुम्भ आयोजन समिति 11/10 राजपुर रोड देहरादून उत्तराखंड 248001 mob no 7983825336, 9456334283,8755286843 ईमेल, pahadonkigoonj@gmail.com
सेवा में परम आदरणीय
सम्मानित पत्रकार साथियों को कोटि कोटि वन्दन ,अभिनंदन करते हुए आपको जानकारी देते हुए कि मनुष्य रूप में जन्म लेने के लिए देवताओं ने हजारों साल तपस्या की है और फिर भी उनका जन्म मनुष्य रूप में नहीं हुआ है।आपको कलियुग में जन्म लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है और वह भी लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रुप में, आपके पास जो व्यक्ति सब जगह से निराश होता है वह आपके पास अपने कष्ट को लेकर कहने आता है । देश की न्यायपालिका के मा oसुप्रीम कोर्ट के सम्मानित न्यायाधीश भी आपसे अपने परेशानी के लिए वार्ता कराते हैं।लोकतंत्र में हालत य़ह होगई है कि माo न्यायाधीश भी लोकसभा के सदस्य बनाने के लिए हाथ पांव जोड़ कर जीने में आनंद महसूस करते हैं।सरकार की भूमिका किसी से छुपी हुई नहीं है कि कोरोना महामारी मे हमारे 350 से ज्यादा साथियों ने अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपना बलिदान दिया है। हम स्वयं इस महामारी बीमारी में इलाज के लिए 5 अस्पताल बदलने पड़े हैं तब काली हल्दी के सेवन से ठीक हुए अब साथ गुना ज्यादा का वायरस आरहे है।
अब कितने पत्रकार बलिदान के शिकार होंगे य़ह भविष्य में जानकारी मिलेगी, और उनके परिवार के साथ लोकतंत्र की सरकारों का क्या व्यवस्था बनाएगी?तब मेरे मन में पत्रकार अछूत समझे जाने वाले साथियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए स्वधर्म पालन करने के लिए जुनून पैदा हुआ कि अपनी मांगों के लिए धरना प्रदर्शन मोन व्रत का पालन कर आंदोलन करना चाहिए और सरकार ने कोरोंना महामारी के समय हड़ताल पर बैन लगाने का फैसला कर दिया था, जिसके फलस्वरुप हिंदी पत्रकारिता दिवस 30 मई 2021 को अपने निवास स्थान, सिद्ध स्थान लिखवार गाँव प्रतापनगर टिहरी जिले में गंगोत्री से केदारनाथ मोटर मार्ग पर स्थित 161 कमी दूर हैं, वहां पर मोन व्रत धरना प्रदर्शन 5 जून 2021 तक किया ।
पहाड़ों की गूँज राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र में मीडिया को संवैधानिक अधिकार देने की खबर प्रकाशित होने के बाद मां सुप्रीम कोर्ट ने खबर का संज्ञान लिया है जिसकी सुनवाई 23 नवंबर 2022 को होनी निश्चित थी।अब माननीय न्यायालय के आदेश पर सरकार कार्यवाही नहीं कर रहीं है तब कोन,कैसे पत्रकारिता करने वाले लोगों का सुरक्षित रखने की योजना बना सकता है ।अपने 73 वर्ष में प्रवेश करते समय हमने गांधी पार्क के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन मोन व्रत रखते हुए विचार विमर्श किया
और देश भर के पत्रकार साथियों को एक दिन के लिए महा कुम्भ के रूप मे अपनी एकता का यथाशक्ति इकट्ठा होकर एक आवाज में अपनी मांगों पर सहमति प्राप्त कर सरकार को ज्ञापन दिया जाय, संघ में शक्ति कलयुग में होती है या कलयुग में संघ में शक्ति होती है।इस प्रेस महा कुम्भ मे अपनी मांगों के समर्थन कर इस का एहसास केन्द्र सरकार को कराने के लिए गौरवांवित होने का अवसर आपको प्राप्त होंगे।
साथियों श्रीमान नरेंद्र मोदी माननीय प्रधानमंत्री जी ने अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा बुलाए गए लोकतंत्र का शिखर सम्मेलन के प्रतिभागी बने वह 10-Dec-2021 — अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने लोकतंत्र का शिखर सम्मेलन आयोजित किया था. इस सत्र में भारत सहित 12 चुनिंदा देश शामिल हुए. मोदी जी ने कहा था कि प्रेस को बढ़ावा देने के लिए उनको और अधिकार देंगे
और आज प्रेस को अधिकार देने के बजाय उनको समाप्त करने के लिए RNI मे 48 घण्टे के अंदर पेपर जमा करने के आदेश दे दिया है जो व्यवहारिक रूप लागू नहीं किया जा सकता है प्रत्येक राज्य के पत्रकार साथियों को स्थान दूर होने के कारण समस्या है।हम अपने राज्य उत्तराखंड की बात करते हैं कि पिथौरागढ से छपने वाले पेपर हैं, उनका पेपर RNI के देहरादून प्रसार भारती कार्यालय में जमा करने मे यातायात के अभाव में परेशानी हो रही है।य़ह परेशानी लगभग सभी राज्यों हो रही है एक सम्मानित साथी ने बताया कि उत्तरप्रदेश में अलीगढ़ लखनऊ 550 km दूर होने पर अखबारों को चाहते हुए भी प्रेस वाले लखनऊ जमा नहीं करा सकते हैं ।हम इस प्रेस महा कुम्भ फरवरी 19 ,2024 के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी से मांग करेंगे कि अपने 110 राष्ट्राध्यक्ष के सम्मेलन में कहा था कि प्रेस को और अधिकार देते हुए मजबूत करेंगे ।मान्यवर अपने लोकतंत्र को और मजबूत करने के लिए आपने सची बात कही है उसको पूर्ण करने की कृपा कीजिएगा,आजकल गांधी पार्क देहरादून उत्तराखंड में भजन कर प्रेस महा कुम्भ को सफ़ल होने की कमान करते हैं
🌹🙏🌹लाईक, अपनी-अपनी ओर से इस पर लिखें और शेयर कीजिएगा
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0CeosTehPE9gNjZnHsn8wkWFvQC4rxHbdwPiPb3ySjtVe2DNzNqbg5dzX86p5PnEVl&id=100064540819089&sfnsn=wiwspwa&mibextid=RUbZ1f
(कोरोना काल में बलिदान देने वाले साथियों का शीला पट) इनको शत शत नमन है
अपनी मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन के द्वारा केन्द्र सरकार को भेज कर बजट सत्र में मीडिया को संवैधानिक अधिकार दिलाने का काम शुरू कर अल्प प्रयास करेंगे।जो भी राजनीतिक दल हमारी मांगों पूरी करने के लिए तैयार होगी उसके लिए हम खुलकर काम काम करेंगे।आप सभी पत्रकार संघठन,पत्रकार साथियों से अपील है कि स्मृति पत्र के लिए अपने सुझाव भेजने की कृपा कीजिएगा। हम शीघ्र अक्टूबर से प्रत्येक राज्य में आकर आप मीडिया के साथियों को निमन्त्रण पत्र देने के लिये भ्रमण कार्यक्रम बना कर राज्यों में जाकर सम्पर्क कर प्रत्येक साथियों प्रेस महा कुम्भ मे आने पर उनकी की आय बढ़ाने के लिए तरीके पर वार्ता कर प्रत्येक की राष्ट्रीय स्तर पर छाप छोडकर प्रयास करेंगे।साथ ही अल्प समय में किए गए प्रयासों का समर्थन करने के लिए आप सभी का हरिद्वार 19 फ़रवरी 2024 के महा कुम्भ में पहुंच कर सहयोग के लिए स्वागत करते हैं अपने अपने सुझाव भेजने के साथ साथ अपने आने की सूचना भेजने की कृपा कीजिएगा आपकी भेजी गई जानकारी प्रेस महा कुम्भ से पहले प्रकाशित कर आपको राष्ट्रीय स्तर पर पहचान और आय बढ़ाने के के लिए अल्प प्रयास करते हैं। प्रेस महा कुम्भ हरिद्वार में आपको मंच पर सम्मान मिलेगा आप अपनी भावना व्यक्त करेंगे। लाईव के साथ साथ उसे सभी मीडिया साथी प्रकाशित, प्रसारण करेंगे आपको निश्चित आय बढ़ाने में मदद मिलेगी।
(आपको बताते हर्ष हो रहा है कि वर्ष 2013 मे केदारनाथ आपदा के बाद उत्तराखंड में टीवी चैनल के प्रचार प्रसार से विकास रुक गया था।यहाँ पर 5 न्यूज पोर्टल थे पोर्टलों को बढ़ाने के लिए 1 जुलाई 2013 से जून 2014 तक एक सूत्रीय कार्यक्रम हमारा रहा । मुख्यमंत्री, श्री राज्यपाल के साक्षात्कार के बाद प्रदेश के दूर संचार व्यवस्था में सुधार हुआ।जनता 5 घण्टे बैंक मे लाइन में लगे रहते थे अब atm सुविधा प्रदान करने का अल्प प्रयास किया। आज प्रदेश में 2000 से ज्यादा न्यूज पोर्टल काम कर रहे हैं, साथ ही हजारों व्यापरियों की व्यवसायिक साईट से रोजगार बढ़ाने का काम किया है )
सादर आपका साथी
जीतमणि पैन्यूली
सम्पादक पहाड़ों की गूँज राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र/संयोजक प्रेस महा कुम्भ हरिद्वार ,संयोजक उत्तराखंड पत्रकार संघठन समन्वय समिति देहरादून
11/10 राजपुर रोड देहरादून उत्तराखंड 248001
आवश्यक सूचना
सभी साथियों से अनुरोध है कि अपनी आने की सूचना जल्दी देने की कृपा कीजिएगा ताकि आपके आने की संख्या के आधार पर व्यवस्था करने में सुविधाजनक बनाने का प्रयास रहेगा, आने पर यातायात सुविधा के लिए ट्रेवल एजेंसी का फोन no आपके पास दिया जाय वह सीधे शुल्क लेकर आपके ठहरने के आरक्षण के स्थान पर बस, रेल्वे स्टेशन से समय से पहुंच सकते हैं ।
सहयोग राशि paytam no 9456334283