देहरादून। लॉकडाउन के बीच राजधानी में फंसे राज्य के विभिन्न जिलों के 2178 छात्र-छात्राओं और आमजन को उनके घरों तक पहुंचाने की तैयारियां कर ली गई हैं। किस जिले के कितने छात्र-छात्राएं और आमजन देहरादून में फंसे हैं, सरकार ने इसका डाटा तैयार करवा लिया है।
इसकी सूची परिवहन विभाग को भी मुहैया करा दी है। निगम अधिकारी अब इन लोगों को विभिन्न जिलों में पहुंचाने की तैयारियां शुरू कर दी है।
आंकड़ों पर नजर डालें तो देहरादून में लॉकडाउन के बाद से अल्मोड़ा के 75, बागेश्वर के 45, चमोली के 316, चंपावत के 19, हरिद्वार के 193, नैनीताल के 132, पिथौरागढ़ के 89, पौड़ी गढ़वाल के 403, रुद्रप्रयाग के 212, टिहरी के 369, ऊधमसिंह नगर के 87 और उत्तरकाशी के 238 लोग फंसे हुए हैं।इन सभी लोगों ने फोन करके सरकार, शासन और प्रशासन को जानकारी दी थी। अब ऐसे लोगों को उनके घर भेजने की तैयारी कर ली है। इसके लिए परिवहन निगम अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
महाप्रबंधक दीपक जैन का कहना है कि निगम के स्तर से बसों को तैयार करने के साथ ही चालकों, परिचालकों को अलर्ट कर दिया है। जैसे ही आदेश मिलते हैं बसों से इन लोगों को उनके गांव तक पहुंचा दिया जाएगा
देहरादून जिला कोरोना रेड जोन से हुआ बाहर
Fri May 1 , 2020
देहरादून। कोरोना संक्रमण के हाहाकार के बीच उत्तराखंड के लिए राहत भरी खबर आई है। देहरादून जिला कोरोना रेड जोन से बाहर हो गया है। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है। जिलाधिकारी ने कहा कि देहरादून को रेड जोन से बाहर कर दिया गया है। अब यह ऑरेंज […]

You May Like
-
उक्रांद ने की दस हजार करोड़ के राहत पैकेज की मांग
Pahado Ki Goonj September 3, 2020