बड़कोट। मदन पैन्यूली प्राचीन लक्ष्मी नारायण मन्दिर के जीर्णोद्वार की तैयारी शुरू हो गयी है शनिवार को मा भगवती की उत्सव डोली की अगवाई में भगवान नारायण महाराज की भोग मूर्ति को भगवती मन्दिर में स्थापित किया और अब मन्दिर निर्माण तक नारायण भगवान की मूर्ति की पूजा अर्चना भगवती मन्दिर मंे की जायेगी। यह जानकारी मन्दिर समिति के पदाधिकारी चरण सिंह रावत ने पत्रकारों को दी। उन्होने बताया कि भगवान लक्ष्मी नारायण का भव्य मन्दिर बनाया जाना है इसके लिए आम श्रद्वालुओं से सहयोगी अपील की हुई है। उन्होने बताया सुबह से लक्ष्मी नारायण भगवान की पूजा अर्चना की गयी और दोपहर में लग्नानुसार ढोल नगाड़ो के साथ मुख्य भोग मूर्ति व अन्य सहायक मूर्तियों को भगवती मन्दिर में स्थापित किया गया। नगर पालिका के स्थानीय लोगो ने लक्ष्मी नारायण मन्दिर से भगवती मन्दिर तक उत्सव डोली के माध्यम से महोत्सव मनाते हुए आगामी पूजा अर्चना की व्यवस्था की। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत , उज्जवल सिंह असवाल, शरत सिंह रावत, पूरण सिंह रावत, चरण सिंह रावत, अष्टम सिंह , प्रताप सिंह रावत, अजय रावत ,मनमोहन सिंह राणा, बृजमोहन चौहान ,शांति प्रसाद बेलवाल ,श्रीमती कृष्णा राणा, मुख्य पूजारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।