HTML tutorial

उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव में आरक्षण पर फाइनल मुहर लगने पर होगी अधिसूचना जारी ।

Pahado Ki Goonj

उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव में आरक्षण पर फाइनल मुहर लगने पर होगी अधिसूचना जारी ।

निकाय  चुनावी तैयारी करने वाले नेताओं का भी अब इंतजार खत्म ।

देहरादून : – प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं और अब बस निर्वाचन आयोग को सरकार से आरक्षण पर फाइनल मुहर लगने का इंतजार है। उम्मीद है कि अगले हफ़्ते चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। नगर निकायों के लिए चुनाव की स्थिति अब साफ होती दिख रही है। हालांकि राज्य में नगर निकाय चुनाव तय समय सीमा से नहीं कराए जा सके हैं। दरअसल, राज्य में दिसंबर महीने में ही नगर निकायों का 5 साल का कार्यकाल खत्म हो चुका है। इसके बाद से ही तमाम नगर निकायों में प्रशासक नियुक्त किए गए थे। इस तरह प्रदेश के नगर निकायों को पिछले करीब 11 महीने से प्रशासक ही चला रहे हैं। समय पर चुनाव नहीं होने के कारण प्रशासकों का कार्यकाल भी दो बार बढ़ाया जा चुका है।फिलहाल प्रदेश में ओबीसी आरक्षण की कागजी कार्यवाही पूरी हो चुकी है और ओबीसी आरक्षण की नियमावली के लिए अब मुख्यमंत्री के अनुमोदन का इंतजार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अनुमोदन होने के साथ ही आरक्षण की व्यवस्था का पूरा प्रारूप राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा और इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग निकाय चुनाव की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकेगा। फिलहाल राज्य निर्वाचन आयोग निर्वाचक नामावली बनाने का काम कर रहा है ।उधर 8 नवंबर तक वोटर लिस्ट का प्रकाशन भी कर लिया जाएगा। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव कराने के लिए पूरी तरह तैयार होगा। इसी दौरान राज्य निर्वाचन आयोग को आरक्षण की व्यवस्था का प्रारूप भी सरकार से प्राप्त हो जाएगा और उम्मीद की जा रही है कि 10 नवंबर को आयोग अधिसूचना जारी कर देगा। उत्तराखंड में निकाय चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और निकाय चुनाव में चुनावी तैयारी करने वाले नेताओं का भी इंतजार अब खत्म हो रहा है।

Next Post

मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ पत्रकार दिनेश जुयाल के निधन पर किया गहरा दुःख ब्यक्त ।

मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ पत्रकार दिनेश जुयाल के निधन पर किया गहरा दुःख ब्यक्त । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ पत्रकार और संपादक रहे दिनेश जुयाल के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया। मुख्यमंत्री दिनेश जुयाल के आवास पर जाकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री […]

You May Like