HTML tutorial

ड्रोन से चप्पे-चप्पे पर कर रही पुलिस निगरानी

Pahado Ki Goonj

देहरादून। कोरोना वायरस को लेकर उत्तराखंड में लॉकडाउन को पूरी तरह से प्रभावी बनाने के लिए पुलिस चैकस है। पुलिस लगभग सभी जिलों में ड्रोन से निगरानी कर रही है। वहीं देहरादून में पुलिस ने 47 इलाकों में ड्रोन कैमरे लगाए हैं जो सभी जगह निगरानी करेंगे। पुलिस ने आईटीडीए की ड्रोन टीम की मदद से लालपुल, संजय कालोनी, नई बस्ती, चमनपुरी, ट्रांसपोर्ट नगर, पित्थूवाला, मेहुवाला, आईएसबीटी, आजाद कॉलोनी, इंडस्ट्रियल एरिया पटेल नगर, ब्रहमपुरी, शिमला बायपास, मोहब्बेवाला, चंद्रबनी, थाना डालनवाला क्षेत्र के काली मन्दिर कालोनी, करणपुर, नालापानी चैक में कैमरे लगाए। वहीं, सर्वे चैक, परेड ग्राउण्ड, ईसी रोड आदि, थाना रायपुर क्षेत्र में आजाद नगर, भगत सिंह कॉलोनी, जैन प्लॉट, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, महाराणा प्रताप चैक, नथुवावाल रोड, वाणी विहार, थाना कोतवाली क्षेत्र में घंटाघर, इनामुल्ला बिल्डिंग, सहारनपुर चैक, आढत बाजार, धामावाला, रीठा मन्डी, सिंघल कालोनी, मद्रासी कालोनी में पुलिस की सक्रियता बढ़ी है। बता दें कि लॉकडाउन के उल्लघंन करने पर प्रदेश में शनिवार को कुल 58 अभियोग पंजीकृत किए गए, जिसमें 257 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस मार्गों पर तैनात रहकर लोगों को जागरुक भी कर रही है। प्रदेश में अभी तक कुल 784 मुकदमे दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही 3368 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अभी तक एमवी एक्ट के अन्तर्गत कुल 10683 वाहनों के चालान किए हैं और 2970 वाहन सीज किए गए हैं।

Next Post

आवारा कुत्ते ही समाज के सही समय के रक्षा करने वाले हैं,उनके लिए भोजन की व्यवस्था नगर निगम, पुलिस विभाग से सरकार को करानी चाहिए

 लिखवार गावँ, टिहरी गढ़वाल,समाज में जिन्हें आवारा नाम दिया जाता है या रहे वहीं  असली समाज सेवी रहे हैं, मानव के बाद उनमें कुते ही हैं जो बिना भेदभाव के जन सेवा सही ,2 समय पर करते हैं । भारत देश में आदमी का आधार कार्ड बनाने में दस लफड़े […]

You May Like