बटाला। आखिरकार सिख समुदाय की सालों पुरानी इच्छा आज पूरी हो ही गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक करतारपुर कॉरिडोर देश को समर्पित कर दिया है। अब सिख संगत श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर पाकिस्तान के नरोवाल जिले के गांव करतारपुर स्थित गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन करने जा सकेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कॉरिडोर का उद्घाटन करने के साथ ही एक जत्थे को कॉरिडोर के रास्ते पाकिस्तान जाने के लिए रवाना किया। इस जत्थे में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के अलावा सांसद, मंत्री, विधायक और देश के तमाम राज्यों से एक एक प्रतिनिधि शामिल हैं।तय कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले अमृतसर एयरपोट पहुंचे। वहां मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर भी मौजूद रहे। उसके बाद वे सुल्तानपुर लोधी पहुंचे। सुल्तानपुर लोधी के गांव बूसोवाल में बने हैलीपैड पर उनका हैलीकॉप्टर लैंड हुआ।
यहां केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने उनका स्वागत किया। फिर पीए मोदी गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में नतमस्तक होने के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने माथा टेका और बीबी जागीर कौर ने उन्हें सिरोपा भेंट किया। उसके बाद कुछ समय कीर्तन श्रवण करने के बाद पीएम मोदी रवाना हो गए। इस दौरान केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, बीबी जागीर कौर, डॉ. उपिंदरजीत कौर, एसजीपीसी की धर्म प्रचार कमेटी के महिंदर सिंह आहली, मैनेजर सतनाम सिंह आदि मौजूद रहे।
उत्तरकाशी में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया राज्य स्थापना दिवस , जनपद में विभिन्न विकास योजनाओं का किया गया लोकार्पण |
Sat Nov 9 , 2019