पिथौरागढ।. चीन और नेपाल से सटे बॉर्डर डिस्ट्रिक्ट पिथौरागढ़ को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे आखिरकार 5 वें दिन खुल गया। बीती 18 तारीख को दिल्ली बैंड और मीना बाजार के पास भारी भूस्खलन होने के चलते से हाईवे बंद हो गया था। हाईवे बंद होने से जहां सैकड़ों वाहन दोनों तरफ फंस गए थे। वहीं जिले में आवश्यक वस्तुओं का भी संकट खड़ा हो गया था। बॉर्डर डिस्ट्रिक्ट को जोड़ने वाले इस हाइवे में इन दिनों आॅलवेदर रोड का काम चल चल रहा है। जिसके चलते आये दिन ये हाईवे बंद हो रहा है। हाईवे बंद होने के कारण यहां के लोग 80 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर सेराघाट मार्ग से तय कर शेष दुनिया से जुड़ रहे थे। यही नहीं लंबा सफर तय करने के कारण लोगों को जेब भी ज्यादा ढीली करनी पड़ रही थी, जबकि रोजमर्रा की चीजें भी महंगी हो गई। थीं। हाइवे बंद होने के कारण रसोई गैस सिलेंडर की भी किल्लत पैदा हो गई थी। इसके साथ ही जिले के अधिकांश पेट्रोल पंप भी खाली हो गए थे। खासी मशक्कत के बाद हाईवे खुल तो गया है, लेकिन दिल्ली बैंड के पास सड़क की स्थिति अभी भी खतरनाक बनी हुई है। यह आशंका जताई जा रही है कि बारिश होने पर दिल्ली बैंड में फिर भूस्खलन हो सकता है। बीते 6 महीनों से दिल्ली बैंड पर आए दिन हो रहे भूस्खलन के कारण एनएचएआई के े सहायक इंजीनियर पीएल चैधरी का कहना है कि दिल्ली बैंड काफी संवेदनशील है। इसके चलते इसे स्टेबल करने में दिक्कत आ रही है। एडीएम आरडी पालीवाल ने बताया कि कार्यदायी एनएचएआई को अभी भी दिल्ली बैंड और मीना बाजार में तैनात किया गया है, ताकि अगर फिर से भूस्खलन होने पर लोगों को तत्काल राहत दी जा सके। एनएचएआई की तमाम इंजियरिंग दिल्ली बैंड के आगे बेकार साबित हो रही है।
लिखवार गावँ से कोरोना वायरस महामारी के बचाव में संपूर्ण मानव जाति की स्वास्थ्य रक्षा हेतु हमारे साथ 6251111000 प्रार्थना की कड़ी बनाने के लिए जुड़े
Tue Mar 24 , 2020