पीएम की रैली को लेकर पुलिस ने किए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम देहरादून।

Pahado Ki Goonj

पीएम की रैली को लेकर पुलिस ने किए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

देहरादून। पहाड़ो की गूंज ब्यूरो ।

11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऋषिकेश आईडीपीएल मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। ऋषिकेश में पीएम मोद की रैली को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजामात किये हैं। इसे लेकर बुधवार को पुलिस बलों की ब्रीफिंग की गई। इस दौरान बताया गया कि पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल और उसके आस-पास के क्षेत्रों में ड्रोन का संचालन पूरी तरह से प्रतिबन्धित रहेगा।
11 अप्रैल को आईडीपीएल ऋषिकेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के मद्देनजर सुरक्षा में नियुक्त किये गये सभी पुलिस बल की बुधवार को अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था और अधिकारियो द्वारा ऋषिकेश (श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय) में ब्रीफिंग की। ब्रीफिंग के दौरान कार्यक्रम के लिए किये गये सुरक्षा प्रबन्धों की समीक्षा करते हुए वर्तमान सुरक्षा में सभी अधिकारी और कर्मचारी को सजग और सतर्क रहकर ड्यूटी करने के लिए निर्देशित किया गया। ब्रीफिंग में अपर पुलिस महानिदेशक ने निर्देशित किया है की कार्यक्रम स्थल में आम जनता के प्रवेश और निकासी के लिए बनाये गये प्वांइटों पर प्रत्येक व्यक्ति को तलाशी करने के बाद ही निर्धारित स्थानों पर बैठने की अनुमति दी जाये। ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को निर्देशित किया कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग न किया जाए और न ही बिना बताये अपने ड्यूटी प्वांईट को छोड़ा जाये। ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित पुलिस कर्मी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

पीसीबी के कर्मचारियों को मतदान के बाद सेल्फी भेजना अनिवार्य ।

देहरादून। भारत निर्वाचन आयोग मतदान के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए जन जागरूकता अभियान चला रहा है, ताकि मतदान फीसदी को बढ़ाया जा सके। 19 अप्रैल को मतदान के लिए सार्वजनिक छुट्टी घोषित की गई हैं। साथ ही 17 अप्रैल को रामनवमी और 21 अप्रैल को रविवार है। ऐसे में अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी को लेकर शहर से बाहर जाने की संभावना है, जिसको देखते हुए उत्तराखंड पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने नई पहल शुरू की है। जिसके तहत पीसीबी के अधिकारी और कर्मचारियों को मतदान के बाद सेल्फी भेजना अनिवार्य होगा।
तमाम अधिकारी और कर्मचारी 17 अप्रैल से छुट्टी लेकर शहर से जाने का प्लान बना रहे है। जिसको देखते हुए उत्तराखंड पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते ने पीसीबी के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मतदान से पहले शहर न छोड़ने की सलाह दी है। साथ ही निर्देश दिए हैं कि पीसीबी के सभी अधिकारी और कर्मचारी मतदान करने के बाद अपनी सेल्फी भी भेजेंगे। लोकतंत्र में सभी की भागीदारी हो इसको लेकर पीसीबी की ओर से सेल्फी की पहल शुरू की गई है।
पीसीबी के सदस्य सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते ने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्साहित कर रहे हैं। मतदान के दौरान तीन दिन की छुट्टी है। जिसके चलते कर्मचारी 18 और 20 अप्रैल को छुट्टी लेकर शहर से बाहर जाने का प्लान कर रहे हैं। जिसके चलते सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को इस दौरान छुट्टी का आवेदन ना करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि सभी कर्मचारी और अधिकारी मतदान के साथ-साथ अपनी सेल्फी भेजे।

हिट ओ आमा बुबू मतदान करी ऊंलां… आईएएस दीपक रावत का गाना छाया, मतदान को लेकर किया जागरूक।

हल्द्वानी। उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर आगामी 19 अप्रैल को मतदान होने जा रहा है। ऐसे में निर्वाचन आयोग की ओर से मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए जन जागरूकता अभियान चला रहा है। जिसके तहत मतदाता जागरूकता को लेकर सोशल मीडिया समेत अन्य माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसी कड़ी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने पहाड़ी बोली में मतदाता जागरूकता गीत गाया है। कुमाऊं कमिश्नर और आईएएस दीपक रावत ने लोकतंत्र के इस महापर्व में पहाड़ी बोली के जरिए मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया है। दीपक रावत ने हिट ओ आमा बुबू मतदान करी ऊलां…सुन ओ ददा भौजी हम वोट दिबै ऊलां, भलो नेता चुनौला… बोल से गीत रिकॉर्ड किया है, जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। गीत में वो पहाड़ी बोली में समाज के हर तबके युवा, बुजुर्गों, महिलाओं को मतदान के लिए जागरूक कर रहे हैं।
इसके अलावा दीपक रावत 18 वर्ष के नव वोटर युवाओं को भी वो अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। गीत में लोकतंत्र फुल सपोर्ट लाइन का इस्तेमाल कर लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया गया है। वहीं, आईएएस दीपक रावत के मतदाता जागरूकता गीत को लोग शेयर कर रहे हैं। यह गीत 2 मिनट 5 सेकंड का है। जिसमें सभी को मतदान करने को लेकर आह्वान किया गया है।

 

ईद के बाद ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की वर्षा-बर्फबारी के आसार ।

देहरादून। उत्तराखंड में शुष्क मौसम के बीच प्रदेशभर में चटख धूप खिल रही है। जिससे दिन में तपिश बढ़ने लगी है। हालांकि, सुबह-शाम हवा चलने से कुछ राहत है। अगले कुछ दिन पारा चढ़ने से गर्मी बढ़ सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक के अनुसार आगामी 11 अप्रैल को प्रदेश में मौसम करवट बदल सकता है। ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात होने के साथ ही आसपास के क्षेत्रों में हल्की वर्षा हो सकती है। मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछार और ओलावृष्टि की आशंका है। मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने के साथ तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है।

उपचार के दौरान महिला दारोगा की मौत, डाॅक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप,हंगामा।

देहरादून। प्रेमनगर क्षेत्रांर्तगत एक अस्पताल में उपचार के दौरान एक महिला दारोगा की मौत के बाद हंगामा हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया। परिजनों का आरोप है कि इलाज के दौरान बरती लापरवाही के कारण ही महिला दारोगा की मौत हुई है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, बीना धीमान (52) पत्नी अशोक कुमार निवासी मांडूवाला, झाझरा स्थित इंडियन रिजर्व बटालियन में अवर उपनिरीक्षक के पद पर तैनात थीं। उन्हें गर्भाशय से संबंधित समस्या थी, जिसे लेकर उन्हें बीती पांच अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। छह अप्रैल को उनका ऑपरेशन हुआ। मृतका के देवर और ग्राम सभा मांडूवाला के प्रधान सुदेश कुमार धीमान ने बताया कि ऑपरेशन से पूर्व सभी जांचें की गई। जिसमें सबकुछ सामान्य था, जिसके बाद ही ऑपरेशन किया गया। मंगलवार की दोपहर दो बजे तक उनकी भाभी का स्वास्थ्य ठीक था। शाम को करीब 4ः45 बजे डॉक्टर ने उन्हें सूचना दी गई कि उनकी भाभी की मृत्यु हो चुकी है। यह सुनकर उनके और परिजनों के होश उड़ गए। परिजन शव को देख बिलख-बिलख कर रोने लगे।
आरोप है कि अस्पताल की ओर से लापरवाही की गई। उन्होंने डॉक्टरों पर सही उपचार न करने का आरोप लगाया। कहा जब उन्होंने उपचार से संबंधित फाइल मांगी तो डॉक्टर उसे छिपाने लगे। कहा कि अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सक पर कार्रवाई की जाए। वहीं थाना प्रभारी प्रेमनगर गिरीश नेगी ने बताया कि परिजनों ने डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराने की मांग की है। इसके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को लिखा जाएगा। बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस तहरीर के आधार पर घटना की जांच कर रही है।

 

पीएम मोदी की रैली गुरूवार को,सीएम ने लिया रैली स्थल का जायजा ।

ऋषिकेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुरुवार को ऋषिकेश में होने वाली रैली की तैयारियों में बीजेपी कार्यकर्ता जोरशोर से जुटे हुए हैं। रैली से एक दिन पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी ऋषिकेश पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। रैली स्थल पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और ऋषिकेश मेयर अनिता मंमगईं भी मौजूद रहीं।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों से व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लेकर उनको शाम तक सभी इंतजाम दुरुस्त करने के निर्देश दिए। सीएम पुष्कर सिंह धामी की तरफ से साफ किया गया है कि पीएम मोदी की सुरक्षा-व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती जाए।
सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 11 अप्रैल को होने वाली जनसभा के लिए राज्य के लोगों में उत्साह है। इस जनसभा में जो अपार भीड़ आएगी, वह ऐतिहासिक होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस जनसभा से केवल हरिद्वार, टिहरी और गढ़वाल सीट ही नहीं बल्कि पांचों सीट पर भाजपा जीत का इतिहास रचेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से खास लगाव रहा है, यह किसी से छिपा नहीं है।

धधक रहे जंगल,वातावरण में धुंध छाई
आग पर काबू पाना बना चुनौती

बागेश्वर। जिले के जंगलों में आग की घटनाएं जारी है। कांडा के मंतोली, बास्ती तथा उपराड़ा के अलावा गरुड़ के गढ़खेत के जंगल धधक रहे हैं। वन विभाग के लिए अराजक तत्व सिर दर्द बने हैं। विभाग आग पर किसी तरह नियंत्रित कर रहा है। फिर से आग लगा रहे हैं। लोगों ने वन विभाग से ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। पिछले एक सप्ताह से जिले के जंगल धधक रहे हैं। जिले के सभी छह के छह रेंज के जंगलों में आग लग गई है। अब तक सात घटनाएं हुई हैं। आग से पूरा वातावरण में धुंध छा गई है। धुएं के कारण आंखोंगरुड़ के गढ़खेत के जंगल तीन दिन से धधक रहे हैं। ग्रामीण स्वयं ही जंगल की आग बुझा रहे हैं। अराजक तत्व वन विभाग के लिए सिर दर्द बने हुए हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से गश्त बढ़ाने तथा जंगल की आग पर काबू पाने की मांग की है।
इधर, बागेश्वर के रेंजर एसएस करायत ने बताया कि जहां से भी आग लगने की सूचना मिल रही है, वहां कर्मचारियों को भेजकर उसे काबू पाया जा रहा है। अब तक जिले में सात आग की घटनाएं हो चुकी हैं। अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। की दिक्कतें बढ़ने लगी है। दो दिन से कांडा के मंतोली, बास्ती व जाखनी के जंगल में आग लगी हुई है।

चोरी के 6 दुपहिया वाहन सहित 3 गिरफ्तार ।

हरिद्वार। दुपहिया वाहन चोरी मामलों को खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनकी निशानदेही पर चुराये गये 6 दुपहिया वाहन भी बरामद किये गये है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती 3 अप्रैल को राजीव कुमार पुत्र लाखन सिंह निवासी ग्राम भलस्वागाज द्वारा झबरेडा थाने में तहरीर देकर बताया गया था कि उनके घर के अंदर से किसी अज्ञात चोर द्वारा उनकी स्पलेण्डर बाइक चोरी कर ली गयी है। मामले में पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गयी। वहीं बचन सिंह पुत्र रायला निवासी ग्राम हथियाथल तांसीपुर मंगलौर द्वारा भी मार्च माह में पीठ बाजार इकबालपुर झबरेडा से अपनी स्पलेण्डर मोटर साईकिल अज्ञात चोर द्वारा चोरी किए जाने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया गया था। बाइक चोरी के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस द्वारा एक टीम का गठन कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद बाइक सवार तीन लोगों को कुंजा बहादरपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके कब्जे से थाना झबरेडा से चोरी की गई 2 मोटर साईकिल व थाना भगवानपुर से चोरी की गई 1 स्पलेण्डर मोटर साईकिल बरामद की गई व पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा रामनगर कोर्ट रूडकी व बावन दर्रा धनौरी व खानपुर चैक भगवानपुर से चोरी किया जाना बताया गया व आरोपियों की निशानदेही पर 3 अन्य मोटर साईकिले बरामद की गई है। आरोपियों के नाम अनूप पुत्र विनोद निवासी महेशरी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार, सौरभ पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम महेशरी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार व कौशिक पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम तेज्जूपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार बताया। पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

 

ट्रेन के आगे कूदकर नाबालिग भाई बहन ने दी जान
हरिद्वार।ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में देर रात नाबालिग भाई बहन ने ट्रेन के आगे कुदकर अपनी जान दे दी। इस घटना से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहंुची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया हैं। बताया जा रहा है कि दोनो भाई-बहन घर से किसी बात को लेकर नाराज थे। जिसके बाद उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात करीब 11.05 बजे पुलिस को सूचना मिली कि लालपुल रेलवे पटरी पर ट्रेन से टकराकर एक लड़का और लड़की की मौत हो गई है। शव पटरी के पास पड़े हैं। सूचना पाकर एसएसआई राजेश बिष्ट, एसआई प्रदीप कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जीआरपी और आरपीएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों को बुलाकर शिनाख्त के प्रयास किए। मृतकों की पहचान समीर (16), बहन अलीसवा (14) के रूप में हुई। जिस पर साकिब और साजिद पुत्र फारुक निवासी मोहल्ला बाबर दोनों भाइयों ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात दोनों भाई बहन मामूली बात पर घर से नाराज होकर निकल गए थे। इसके बाद उनका कुछ पता नहीं चला। थोड़ी देर बाद घटना की जानकारी मिली।

Next Post

पीएम मोदी कल ऋषिकेश में आने से यातायात बदलाव में पुलिस का सहयोग करें

पीएम मोदी कल ऋषिकेश में आने से यातायात बदलाव में पुलिस का सहयोग करें यातायात प्लॉन दिनांक 11अप्रेल को जनपद देहरादून के ऋषिकेश नगर में प्रधानमन्त्री जी के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत यातायात / पार्किंग प्लान निम्नवत रहेगा। पौड़ी / ऋषिकेश शहर से आने वाले वाहन एम्स रोड होते हुए […]

You May Like