HTML tutorial

संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत

Pahado Ki Goonj

कोटद्वार। यम्केश्वर तहसील के अंतर्गत ग्राम कोट किंदा में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे तहसीलदार कैलाश चंद्र बिडालिया ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल राजस्व पुलिस मामले की जांच कर रही है। तहसीलदार कैलाश चन्द्र बिडालिया ने बताया कि शनिवार को राजस्व पुलिस को ग्राम कोट किंदा से सूचना मिली कि गौशाला में एक व्यक्ति पड़ा हुआ है। गौशाला में रखी घास में आग लगने से विक्रम का दम घुटने से मौत की आशंका जताई जा रही है।तहसीलदार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। बता दें कि यम्केश्वर तहसील के अंतर्गत शुक्रवार रात को आंधी तूफान आया था। मिली जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति शुक्रवार देर रात को थल नदी से अपने घर की ओर जा रहा था तभी रास्ते में उसे आंधी तूफान का सामना करना पड़ा। आंधी तूफान से बचने के लिए रास्ते में खाली पड़ी गौशाला में मृतक का शव मिला है।

Next Post

विधायक ने बरसाए कोरोना योद्धाओं पर फूल

चमोली। देशभर में कोरोना से बचाव के लिए जहां आम आदमी घरों में लॉकडाउन है तो वहीं स्वास्थ्यकर्मी,पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं, ऐसे में कोरोना वारियर्स की तरह कार्य कर रहे इन योद्धाओं का देश के अलग अलग हिस्सों में जनता भी अपने ही तरीके से […]

You May Like