पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी हाकम सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत ।

Pahado Ki Goonj

पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी
हाकम सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत ।

देहरादून :-
उत्तराखण्ड के पेपर लीक मामले में एक साल से जेल में बंद हाकम सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गयी।
जज ए एस बोपन्ना और प्रशान्त कुमार मिश्रा ने बहस सुनने के बाद जमानत मंजूर की। सुप्रीम कोर्ट के वकील ऋतुपर्ण उनियाल ने बताया कि हाकम सिंह के साथ विपिन बिहारी और शशिकांत को भी जमानत मिली है।

एक साल से जेल में बंद ये तीनों अब बाहर आ जाएंगे। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में हुई बहस में राज्य सरकार ने जमानत का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि ये लोग केस को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं। जबकि हाकम सिंह के वकील ने कहा कि ट्रायल में देरी और एक साल तक जेल में रखा गया। लिहाजा, जमानत की कोर्ट से अपील की गई।

Next Post

मातृसदन के संस्थापक स्वामी शिवानंद सरस्वती द्वारा लगाए गए आरोपों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने गंभीरीता से लेते हुए एसआईटी का गठन किया सात दिन में देंगे रिपोर्ट

  [04/09, 7:35 am] JM Painuli Editor पहाडोंक: 🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼 [04/09, 7:35 am] JM Painuli Editor पहाडोंक: 🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼 हरिद्वार,   मातृसदन के संस्थापक स्वामी शिवानंद सरस्वती द्वारा लगाए गए आरोपों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने गंभीरीता से लेते हुए एसआईटी का गठन किया है। पूरे प्रकरण की जांच करने के […]

You May Like