HTML tutorial

पंचायत चुनावः नैनीताल जिले में 90 प्रतिशत बूथ संवेदनशील

Pahado Ki Goonj

हल्द्वानी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नैनीताल पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। भयमुक्त माहौल और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए संवेदन और अतिसंवेदनशील बूथों को पुलिस प्रशासन ने चिह्नित कर लिया है, जिनके लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स की व्यवस्था की गई है। आचार संहिता का सही ढंग से पालन करने के लिए प्रत्याशियों को निर्देशित किया गया है। साथ ही शराब और अन्य प्रलोभन देने वालों पर भी पुलिस नजर बनाए हुए है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने बताया कि चुनाव अधिसूचना जारी होने के साथ पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने के लिए पीएससी की व्यवस्था भी की गई है। नैनीताल जिले के 530 मतदान केंद्रों में 90 प्रतिशत केंद्र संवेदनशील और अतिसंवेदनशील हैं। इसके अलावा पूर्व में चुनाव के दौरान चुनाव प्रभावित करने वाले लोगों का बायोडाटा निकालकर उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया में किसी के द्वारा कोई भी बाधा पहुंचायी जाएगी तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मतदाताओं को प्रलोभन देने या शराब वितरण की कोई भी शिकायत आती है तो इसके लिए जिला और थाना स्तर पर टीम गठित की गई है। पंचायत चुनाव के मद्दंेनजर लाइसेंसी हथियारों की जब्ती की जा रही है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है, जिससे चुनाव में किसी भी तरह की बाधा न उत्पन्न हो।

Next Post

स्टिंग मामलाः हरीश रावत ले लगाया भाजपा सरकार पर सीबीआई के दुरूपयोग का आरोप

नैनीताल। हाईकोर्ट की एकलपीठ द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग मामले की सुनवाई के लिए एक अक्टूबर की तारीख तय करने पर सीबीआई ने दोबारा मामला कोर्ट के समक्ष ले जाने की कोशिश क।. जिसे लेकर हरीश रावत ने सीबीआई पर निष्पक्ष जांच न करने का आरोप लगाया है। […]

You May Like