टिहरी,चन्द्रशेखर पैन्यूली पहाडोंकीगूँज,प्रतापनगर क्षेत्र की लाइफ लाइन कहे जाने वाले डोबरा चांठी पुल के निकट आज प्रतापनगर विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक विजय सिंह पँवार जी के सानिध्य में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया।होली मिलन कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि हमारी सरकार ने सदैव जनहित में सराहनीय कार्य किये हैं,प्रतापनगर विधानसभा में कई विकास कार्य किये गए हैं जिनमे डोबरा चांठी पुल निर्माण समेत कई गॉवो को सड़क से जोड़ना,समेत तमाम जनहित के कार्य किये गए हैं।जिसका कार्यकर्ताओं को आमजन में जरूर प्रचार भी करना चाहिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार हो राज्य की तीरथ सिंह रावत सरकार ही दिन रात जनहित के लिए तमाम कार्य कर रही है।विधायक पँवार ने कहा कि कोरोना महामारी के वजह से तमाम विकास कार्य प्रभावित हुए हैं, फिर भी सरकार ने जनहित में कई कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया है।श्री विधायक ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए उन्होंने एक वर्ष का अपना सम्पूर्ण वेतन कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक छोटा सा योगदान दिया। विधायक ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को 2022 में बीजेपी के पक्ष में अधिक से अधिक वोट जुटाने के प्रयास करने होंगे ताकि उत्तराखंड में पुनः डबल इंजन की सरकार बन सके,उन्होंने कहा कि 27 फीसदी केंद्रीय ओबीसी आरक्षण के लिए उनकी तरफ से कोशिशें जारी है,जल्द ही क्षेत्र को इस सम्बंध में खुशखबरी मिलने की उम्मीद है।विधायक ने कहा कि कार्यकर्ताओं के लिए वे हर सम्भव प्रयास करते रहे हैं, उन्होंने कहा कि उनका पूरा जीवन दूसरों के लिए कार्य करने में ही बीता है,चाहे छात्र संघ हो या नगरपालिका या फिर विधायकी का कार्यकाल,सदैव ही उन्होंने जनहित में कई कार्य किये,सैकड़ो लोगों को रोजगार भी दिलाया,उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से जनहित के लिए वो सदैव कार्य करते रहे हैं और कार्य करते रहेंगे,विधायक जी ने कार्यकताओं समेत सभी क्षेत्रवासियों को होली की शुभकामनाएं भी दी और होली मिलन कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं संग रंगो की होली भी खेली।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और वन्देमातरम के साथ हुई।कार्यक्रम में बोलते हुए बीजेपी के जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी ने कहा कि कार्यकर्ता बीजेपी का मुख्य स्तम्भ है,और वो सदैव कार्यकर्ताओं के हितों के लिए लड़ते रहे हैं और लड़ते रहेंगे,सभी कार्यकर्ताओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी की जागरूकता आम जन में जरूर फैलानी होगी ताकि बीजेपी सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन अच्छी तरह वाखिफ हो,उन्होंने कहा कि प्रतापनगर विधानसभा ही नही बल्कि 2022 में जिले से हमने सभी 6 सीटें जीतनी है,जिसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को पूरे मनोयोग से कार्य करना होगा, जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी कार्यकर्ता का कहीं पर भी कोई शोषण की बात आई हो,या किसी भी कार्यकर्ता को जब भी उनकी कोई जरूरत होगी,वो सदैव कार्यकर्ताओं के हितों की रक्षा के लिए आगे खड़े रहेंगे,साथ ही कहा कि किसी भी कार्यकर्ता की अनुशासन हीनता किसी भी तरह से बर्दाशत नही की जाएगी। कार्यक्रम को सरकार में दायित्वधारी रोशनलाल सेमवाल, प्रेमदत्त जुयाल,मंडल अध्यक्ष प्रथम त्रिलोक रावत,प्रतापनगर द्वितीय अध्य्क्ष हर्षमणि सेमवाल,काण्डीखाल अध्य्क्ष राजेन्द्र नेगी ने भी सम्बोधित किया।कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोविन्द सिंह रावत ने किया।
कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं के लिए दोपहर भोज की व्यवस्था भी कार्यक्रम स्थल पर थी,साथ ही मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने रंगों की होली खेली, सभी ने आपस मे रंग गुलाल लगाकर एकदूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।आज के कार्यकर्ता होली मिलन कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष जयेन्द्र सेमवाल,जिला मंत्री संजय पैन्यूली, वरिष्ठ बीजेपी नेता तारा सिंह रावत, राजेन्द्र जुयाल,भाजयुमों के जिलाध्यक्ष परमवीर पँवार,ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष मस्ता सिंह नेगी,अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुजवान, कृष्ण स्वरूप डबराल,भाजपा मंडल उपाध्यक्ष मुरारी सिंह रांगड़, भाजयुमो जिला महामंत्री मनीष राणा,भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी प्रधान चन्द्रशेखर पैन्यूली, रोशन रांगड़,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष प्रथम प्रतापनगर राकेश राणा,उपाध्यक्ष विरेन्द्र बरवान,मंडल महामन्त्री कुलदीप बगियाल,मंडल मंत्री तेजपाल सिंह बगियाल,मंडल मंत्री और ओनाल गॉव के प्रधान युद्धवीर राणा,मीडिया प्रभारी प्रवीण व्यास, अनिल भंडारी, रमेश रतूड़ी,ज्येष्ठ प्रमुख प्रतिनिधि रमेश सेमवाल, बद्री प्रसाद जोशी,महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रथम ममता पँवार,उपाध्यक्ष प्रीति डिमरी,द्वित्तीय मंडल अध्यक्ष पुष्पा महर,महामंत्री खेत प्रधान मधु रावत,तरुणा,जिला पंचायत सदस्य रीता राणा,जिला पंचायत सदस्य, बलवंत रावत,जिला पंचायत सदस्य रजनीश,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, शिव बिष्ट, सूरजपाल राणा, नरेश नेगी, भूपेश कण्डियाल, प्रमोद रमोला,प्रधान संगठन ब्लॉक महासचिव राहुल राणा बग्गा, राजेन्द्र नेगी, शीशपाल राणा,पूर्व प्रधान मोर सिंह पोखरियाल, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष हुककम सिंह नेगी,कुड़ी निवासी पूर्व सैनिक सोबन सिंह रावत,लिखवारगॉव के सामाजिक कार्यकर्ता राकेश पैन्यूली, सोहनपाल पँवार, विरेन्द्र पँवार,भाजयुमो द्वितीय मंडल अध्यक्ष धनवीर रावत,काण्डीखाल युवा मोर्चा अध्य्क्ष दिनेश भंडारी, बार एसोशिएशन के जिला उपाध्यक्ष अजय रावत, बद्री प्रसाद जोशी, प्रधान गैरी द्वारिका गैरोला, परमानन्द गैरोला, राजपाल राणा,
त्रिलोक रावत, दिनेश भट्ट, विनोद लाल, रमेश रावत, प्रधान रमेश रांगड़, विजय राणा, अरविंद पँवार, मुरलीधर सेमवाल, नरेश कुमाई, बीडीसी सदस्य प्रभाकर भट्ट, गोविन्द रावत आदि बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे।